सीमा कुम्हार
रायपुर- शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे 9 जनवरी को जन्मदिन है इस मौके पर कांग्रेस जनों और उनके प्रशंसकों में बधाई देने का तांता लगा रहा सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने गिरीश दुबे को बधाई दी
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मिलने श्री दुबे उनके निवास गए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जन्मदिन की बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं कि रायपुर प्रभारी कैबिनेट मंत्री श्री रविंद्र चौबे से मिलने उनके निवास गए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया श्री चौबे ने जन्मदिन की बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं की
दुबे ने दूधाधारी मठ जाकर दर्शन कर पूजा अर्चना किया और और छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई बाल सुंदर दास जी से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया बाल सुंदर दास जी ने दुबे को शाल श्रीफल देकर जन्मदिन की बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं
रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा दुबे के जन्मदिन के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में केक काटा गया और मिठाई बांटी गई
आंध्र एसोसिएशन के अध्यक्ष जी स्वामी ने जन्मदिवस पर बालाजी विद्या मंदिर में केक कटवाया स्वामी ने दुबे के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की
राम कुंड में देव कुमार साहू योगेश साहू के द्वारा केक काटा गया और कंबल का वितरण किया गया
नूरानी चौक राजातालाब मे ब्लॉक अध्यक्ष दीपक बग्गा शब्बीर खान मोहम्मद नदीम शहाबुद्दीन के द्वारा गिरीश दुबे से केक कटवाया गया
पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे के द्वारा शंकर नगर में गिरीश दुबे से केक कटवाया गया सब्जी विक्रेताओं को मास्क सेनीटाइजर बांटा गया
पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड में सभापति प्रमोद दुबे जी ने गिरीश दुबे से केक कटवाया वार्ड अध्यक्ष के द्वारा गिरीश दुबे को शाल और श्रीफल दिया गया और कंबल सैनिटाइजर मास्क का वितरण किया गया कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर निसार चांगल सैफुल्लाह शाह शहर प्रवक्ता मोहम्मद फहीम पिन्नी भाई बाकर अब्बास मुन्ना साहू फारूक अशरफी असलम नदीम चंदन दीप गौतम बाबा मसीह सलमान मनोहर यादव वेरोनिका आदि लोग उपस्थित थे
पार्षद कामरान अंसारी के द्वारा गिरीश दुबे के जन्मदिवस पर पार्षद कार्यालय में केक कटवाया गया
शहर प्रवक्ता दिलशाद हुसैन और डॉक्टर गजेंद्र साहू प्रकाश शर्मा के द्वारा केक कटवाया
गया
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे जी के द्वारा श्याम नगर वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों को फल एवं मिठाई वितरित की गई
ब्लॉक अध्यक्ष अरुण जंघेल के द्वारा अपने साथियों के साथ बड़ी संख्या में गिरीश दुबे के निवास पर जाकर उनसे केक कटवाया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज मिश्रा पीयूष कोशरे सुंदर जोगी सतनाम पनाग सतनाम पनाग सुमित सुमित दास प्रशांत ढेंरी सदैव व्यवहार देवेंद्र यादव सुनील बुवाल अरुण जंगेल जी श्रीनिवास कामरान अंसारी दिलशाद हुसैन बंसी कन्नौजे शब्बीर खान शिव गवलानी रवि गवलानी कमलेश नथवानी पुष्पराज भाई आविनय दुबे मनोज दुबे प्रकाश पुजारा सुयश शर्मा जीतू तांडी हामिद हुसैन हैदर अली मुन्ना मिश्रा डॉक्टर गजेंद्र साहू भीम यादव प्रकाश शर्मा सावित्री चंद्रवंशी मोहसिन खान योगेश दीक्षित चिंता साहू माधव छुरा साहिल हुसैन राजेश यादव राजेश सिंह ठाकुर मोहसिन खान आमिर खान अज़हर रहमान इखलाक कुरैशी फारुख अशरफी राजेश यादव डॉक्टर सोनवानी डॉक्टर सोनवानी मुजफ्फर जामा कमलेश लहरें तिवारी जी मुरली साहू चित्र साहू श्याम सिक्का सागर तांडी राधे नायक सुरेंद्र चौधरी इरफान नजर अब्बास गजमफर हुसैन अरमान कुरैशी आदि लोग उपस्थित थे