प्रांतीय वॉच

चेकिंग के दौरान बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…52 बोरी मादक पदार्थ गांजा जप्त

Share this

अफताब आलम/ बलरामपुर/बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में कोविड 19 को लेकर अन्तर्राजिय धनवार बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा वाहनों को रोक कर कोविड जांच करवाई जा रही थी, उसी दौरान वाड्रफनगर की ओर से एक आयसर ट्रक क्रमांक एम एच 04 एचडी 9275 आया जीसे रोकने पर वाहन के चालक वाहन को नहीं रोका वाहन में सड़े, गले सब्जी का काफी तेज दुर्गंध आ रहा था जिसे धनवार आर0टी0ओ चेक पोस्ट बेरियर के सामने रोककर चेकिंग किए गया तो उक्त ट्रक में 65 बोरी पत्ता गोभी सड़े गले गंध युक्त भरे हुए दिखे उसे हटा कर पुलिस के जवानों द्वारा तलाशी लेने पर सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरा हुआ 52 बोरी मादक पदार्थ गांजा भी मिला, पूछताछ पर वाहन चालक ने बताया कि कोई दस्तावेज हमारे पास नहीं है
उड़ीसा कटक से गांजा लोड कर जौनपुर तस्करी करने के उद्देश्य से ले जाया जाना वाहन चालक ने स्वीकार किया
आरोपी के विरुद्ध धारा 20बी एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया, इस कार्रवाई से खुश होकर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राम कृष्ण साहू ने पुलिस जवानों को बधाई दी है |
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर राजकुमार लहरे आरक्षक अंकित जायसवाल, रूबेन लकड़ा,ज्ञानेश्वर जांगड़े, संतोष गुप्ता, सुबोध पैकरा का विशेष योगदान रहा

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *