महासमुंद – छत्तीसगढ़ नवनिर्मित आपातकालीन वार्ड की अव्यवस्था को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है जिला अस्पताल को व्यवस्था दुरस्त करने को लेकर शासन-प्रशासन कितना गंभीर है हमारे प्रतिनिधि प्रमोद दुबे ने देखा कि वार्ड में गंदगी का आलम है बिस्तर अवस्थित मिली किसी बेड मे गद्दे नजर आए किसी पर गद्दे नहीं थे मरीजों की दवा रखने स्टैंड लॉकर जूता चप्पल की शोभा नजर आई कुछ इसी तरह का अवस्था देखने को मिली ऐसे में अस्पताल में आपातकालीन में एक साथ 9 10 12 15 मरीज एक साथ आ जाए तो अस्पताल प्रबंधन को मरीजों को अन्य मरीजों ने वार्ड में भर्ती कराने या फिर उन्हें रायपुर रिफर करने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है जिला अस्पताल में आपातकालीन वार्ड की कमी थी इस पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल के मेडिकल स्टोर रूम को नया आपातकालीन वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया था
- ← कांग्रेस का स्थापना दिवस ब्लाक कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया
- छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हो रही बारिश… मौसम बदलने से पड़ रही है कड़ाके की ठंड… →