तापस सन्याल भिलाई। वार्ड 5 कोसा नगर के नव निर्वाचित पार्षद संदीप निरंकारी के आभार रैली वार्ड की बहनों व माताओं ने झूम झूम कर खुशियां मनाई आभार रैली सुबह 10 बजे शिवाजी चौक मॉडल टाउन में शिवाजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व हनुमान मंदिर व शनि मंदिर में पूजा अर्चना प्रारंभ कर रेशने आवास , बॉम्बे आवास , अटल आवास , एल आई , उड़िया मोहल्ला , सतनामि मोहल्ला , निहाल मोहल्ला , मराठी मोहल्ला , यादब मोहल्ला ,कोसा नगर मार्केट दीक्षित कॉलोनी , गांधी नगर सहित सम्पूर्ण वार्ड में भृमण किया गया ,
इस दौरान नव निर्वाचित पार्षद संदीप निराकारी जी ने बाबा साहब आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण व बौद्ध विहार में जाकर आशीर्वाद लिया आभार रैली में माताओं , बहनों , बुजर्गो व भाइयों ने जगह जगह आरती उतार कर ,व फूलमाला से भरपूर उत्साह के साथ स्नेह , प्यार व आशीर्वाद दिया इस अवसर पर उनके साथ स्वयं वैशाली नगर के पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी उनके पिता श्री भिलाई शहर के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर एवं भारी संख्या में युवा कांग्रेसी।