रायपुर वॉच

अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव एवं कौमी तंज़ीम छतीसगढ़ इकाई द्वारा आयोजित सद्भावना सम्मेलन में हुए शामिल

Share this

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव एवं (कौमी तंजीम इंडिया के राष्ट्रीय चेयरमैन जनाब तारिक़ अनवर एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व सचिव एवं मध्यप्रदेश पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल जी, 15 दिसम्बर शाहिद स्मारक भवन रायपुर में कौमी तंज़ीम की छतीसगढ़ इकाई द्वारा आयोजित सद्भावना सम्मेलन में शामिल हुए । मिली जानकारी के अनुसार श्री तारिक़ अनवर साहब द्वारा सन 1986 से ग़रीब, दलित, शोषित, प्रताड़ित लोगो की मदद करने इस कौमी तंजीम इंडिया का गठन किया है और आज तक दबे हुवे शोषित,पीड़ितों, की आवाज़ लगातार उठाते आये है। देखा जाता है ये कौमी एकता तंजीम पूरे भारत मे कई प्रदेशों में लगातार यह कार्य कर रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ में भी ये तंजीम कार्य कर रही है। कौमी एकता तंज़ीम के प्रदेश संयोजक अब्दुल हैदर ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हम सबको मजबूती और तारिक अनवर के मार्गदर्शन में भारत की गंगा जमुनी,तहजीब और एकता का संदेश के लिए व हमारी सभ्यता को स्थापित कर बचाये रखने, गांधी के विचारो और मौलाना अबुल कलाम आजाद और अम्बेडर देश में हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश देने के लिए
हमने ये कार्यक्रम का आयोजन किया है श्री तारिक़ अनवर मंच से दर्शकों अपने संबोधन में आज देश मे गांधीवादी विचारधारा का प्रचार प्रसार करने का आव्हान कर देश मे अराजकता का माहौल बनाने वालों गोड़सेवादी ताकतों से सत्य, अहिंसा,व सदाचार को ढाल बना इस देश की एकता व भाईचारे को बनाये रखने कहा कमलेश्वर पटेल ने अपने संबोधन में भारत की गंगा जमुनी सभ्यता को बचाये रखने सभी लोगो से आगे आ कर सामजिक सौहाद्र कायम रखने की बात रखी आभार प्रदर्शन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शारिक रईस खान ने किया सम्मेलन स्थल पर जाने से पहले रायपुर नगर घड़ी चौक में बिलासपुर से कांग्रेस नेता बंटी खान व फ़ारूक़ खान द्वारा सैकड़ो साथियो के साथ ज़ोरदार आतिशबाजी कर तारिक़ अनवर जी का भव्य स्वागत किया गया आज के इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से
, संत विष्णु महाराज जी, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, श्रम कल्याण विभाग के अध्यक्ष शफी अहमद, कृषि बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, कन्हैया अग्रवाल, सईद खान, मोहम्मद सिद्दीक, रिज़वान खान, शब्बीर खान,श्रीमती शीबा खान, रायपुर, मो अनवर खान, राज नांदगांव,श्रीमती सीता टंडन, दुर्ग, श्रीमती सफीना अंसारी, भिलाई, श्री जितेंद्र दोशी, कवर्धा, शब्बीर अहमद, गुरदीप सिंह, अब्दुल , कुलवंत सिंह, सालिक राम साहु, भिलाई, इदरीश मोहम्मद बेमेतरा से मो शफीक बालोद, जाफर तिगाला बालोद, नूर खान, गुंडरदेही, मो सलीम गुंडरदेही, दाऊद खान, और साथी बालोद, अब्दुल रफीक मनिहार, राजनांदगांव भारी संख्या में लोग उपस्तिथि रहे एवं लोगो ने एकता संदेश दिया

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *