तापस सन्याल दुर्ग/ मास्टर के रूप में जाने जाने वाले अयांस सागर उम्र 9 वर्ष,क्लाश 4 स्कूल इंडियन पब्लिक स्कूल दुर्ग,पद्मनाभपुर क्रिकेट एकेडमी कोच नाम मनोज सुक्ला का नाम,आयन्स ने क्रिकेट खेलने के बहुत शौकीन है,अयांस सागर को क्रिकेट के प्रति रुचि को देखते हुए उनके पिता बैट खरीद कर दिया तब से वो क्रिकेट के प्रति रुझान के चलते बच्चो के साथ क्रिकेट खेलते खेलते वो अपनी उम्र से बड़े लड़के को बोलिंग से चकमा देते कामयाब हो रहा है।इस बच्चे में खेल के प्रति जो प्रेम और जुनून है,वह,स्पष्ट दिख रहा है।