दीपक आचार्य / रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक एवं एम आई सी सदस्य अनुपमा शाखा यादव के करकमलों से तथा जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में किशोरी मोहन त्रिपाठी महाविद्यालय द्वारा बनाया गया वार्षिक पत्रिका भावना का विमोचन किया गया।
किशोरी मोहन त्रिपाठी महाविद्यालय रायगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक पत्रिका प्रकाशन कराई जाती है जिसमे महाविद्यालयीन गतिविधियों एवं नवीन उपलब्धियों के संकलन के साथ विशेष जानकारियां सुंदर फोटोग्राफ्स के साथ डिजाइन कर निर्मित की जाती है जिसे रायगढ़ के जनप्रतिनिधि ,मीडिया,कलाप्रेमी,कवि,प्रतिष् ठित नागरिको के साथ महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं को वितरित की जाती है।उसी तारतम्य में आज महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अनुपमा शाखा यादव के नेतृत्व में एवं कालेज के प्रतिनिधि के रुप में प्रोफेसर श्री बारीक जी की उपस्थिति में रायगढ़ विधायक के निवास पर विधायक प्रकाश नायक के करकमलों से महाविद्यालयीन वार्षिक पत्रिका “भावना” का विमोचन किया गया,विमोचन दौरान एम आई सी सदस्य रत्थु जायसवाल,पार्षद विनोद महेश,एल्डरमेन विजय टंडन,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव उपस्थित रहे।