प्रांतीय वॉच

शिवपुर चरचा नपा के वार्ड प्रत्याशी के पति पर लगा गंभीर आरोप… महिला नें सोसल मीडिया का लिया सहारा

Share this

मनमोहन सिंह / बैकुण्ठपुर। बैकुण्ठपुर इन दिनों बैकुण्ठपुर व शिवपुर चरचा नगर पालिका क्षेत्र चुनावी दौर चल रहा है, लोग अपनें अपनें प्रत्याशियों को चुनाव मैदान मे उतार चुके है तो कई लोगों के उपर गंभीर आरोप भी लग रहे है। इन आरोपो मे जो सबसे ज्यादा सोसल मीडिया में दिखाई दे रहा है वह है चरचा वार्ड क्रमांक तीन के पार्षद पद के प्रत्याशी पति भुपेन्द्र यादव का श्री यादव के विषय मे एक पीडित महिला शासन-प्रशासन से मदत नही मिलनें के बाद पीडित महिला ने सोसल मीडिया फेसबुक व वाटस्अप का सहारा लेकर नगर पालिका शिवपुर चरचा चुनाव मे वार्ड क्रमांक तीन मे पार्षद पद की प्रत्याशी के पति पर गंभीर आरोप वीडियों के माध्यम से लगा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शिवपुर चरचा मे निवाशरत कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कालरी मे नौकरी करनें वाले भूपेन्द्र यादव पर पीडित महिला लगातार आरोप पर आरोप लगा रही है वह भी समस्त दस्तावेजों के सांथ। जब से पीड़ित महिला के द्वारा सोशल मीडिया में पार्षद पद के उम्मीदवार के पति के द्वारा किए गए गलत कार्यों का दस्तावेज सहित सत्य बात को वायरल किया जा रहा है सोशल मीडिया में श्री यादव की हो रही गलती में पर्दा डालने हेतु भूपेंद्र यादव के द्वारा अपने दोस्तों से कहकर पीड़ित महिला के ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है इतना ही नहीं चर्चा थाना में सोशल मीडिया में पोस्ट को लेकर पीड़ित महिला के खिलाफ शिकायत भी की गई जिसमें थाना प्रभारी के द्वारा बयान दर्ज कराने पीड़ित महिला को नोटिस भेजा गया इतने में जब बात नहीं बनी तब भुपेन्द्र यादव की तब अपने दोस्तों से पीड़ित महिला को सुबह शाम आगे पीछे उनके आदमियों के द्वारा घूम कर प्रताड़ित किया जाने लगा जहां तक पीड़ित महिला को यह भी कहा गया है कि उसे एसटी एससी एक्ट में फसाया जाएगा और उसकी नौकरी को भी खत्म कराया जाएगा किंतु उक्त पीड़ित महिला का कहना है कि मुझे न्याय चाहिए पीड़ित महिला ने बताया कि भूपेंद्र यादव के द्वारा अपनी पहली पत्नी वर्तमान में पार्षद पद की उम्मीदवार लालमुनी यादव के साथ डिवोर्स के कागज भी दिखाया गया कि जब भूपेंद्र यादव लालमुनी यादव से कोर्ट के अनुसार डिवोर्स ले चुका है तो फिर उसके साथ कैसे रह रहा है पीड़ित महिला के द्वारा शासन प्रशासन को भी लगातार गुहार लगाई गई कि उसे न्याय दिलाया जाए लेकिन शासन के द्वारा महिला का किसी प्रकार से सहयोग नहीं किया गया बल्कि इसके विपरीत गलत कृत्य करने वाले भूपेंद्र यादव का ही शासन ने साथ दिया उक्त महिला के शिकायत पर भूपेंद्र यादव के ऊपर 376 सहित अन्य अपराध भी दर्ज हैं जिसका मामला न्यायालय मे चल रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *