प्रांतीय वॉच

महिलाओं को रोजगार देकर रमन ने बनाया सशक्त बेरोजगार कर भूपेश बना रहे निःशक्त — सोना वर्मा

Share this
00 आरोप : महिला स्व सहायता समूह से रेडी टू ईट निर्माम कार्य को छीनना दुर्भाग्यपूर्ण
धरसींवा :- जिला पंचायत सदस्य सोना वर्मा ने महिला स्व सहायता समूह से रेडी टू ईट निर्माम कार्य को छीनकर उन्हें बेरोजगार करने के कांग्रेस सरकार के फैसले के विषय मे  कहा कि रेडी टू ईट फूड निर्माण व वितरण का कार्य एक फरवरी 2022 से स्थानीय महिला स्व सहायता समूह के स्थान पर छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा स्थापित यूनिट के माध्यम से होगा। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने फैसला लिया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट फूड का वितरण महिला समूहों की बजाय राज्य बीज व कृषि विकास निगम के माध्यम से किया जाएगा। इससे प्रदेश भर की हजारो महिलाओं के जीवन पर असर पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में महिला समूहों को सरकार के एक फैसले ने बेरोजगार कर दिया जिससे भूपेश सरकार का महिला विरोधी चेहरा उजागर हो गया। इससे साफ पता चलता है कि भूपेश सरकार की कथनी एवं करनी में बड़ा अंतर है महिलाओं को सशक्त बनाने की जगह निशक्त बनाने का कार्य भूपेश सरकार कर रही है। सोना वर्मा ने कहाँ कि रेडी टू ईट का निर्माण व वितरण का काम कृषि विकास व कृषक कल्याण व जैव प्रद्योगिकी विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य बीज व विकास निगम के माध्यम से किया जाएगा, पोषण आहार का काम पहले केंद्रीकृत था, लेकिन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतू डॉ रमन सिंह की सरकार ने इसका विकेंद्रीकरण किया गया और महिला समूहों को इसका काम दिया परन्तु वर्तमान की कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण मंत्री परिषद के इस गलत फैसले में इसे अपने खास लोगों को लाभ दिलाने का कार्य कर जनहित के इस कार्य को स्वहित कर व्यापार के रूप में लिया गया है।
 कर्ज में पैसा लेकर कार्य कर रही हैं समूह की महिलाएं
सोना वर्मा ने कहाँ कि रेडी टू ईट निर्माण के लिए कर्ज कर व स्वयं की राशि लगाकर लाखों रुपये के मशीन लगाए है, जो काम बंद होने के बाद बेकार साबित होगा। समूह कर्ज में डूब जाएगा। उन्होंने मांग कि पहले की तरह स्व सहायता समूह की महिलाओं को रेडी टू ईट निर्माण बनाने के काम को यथावत रखा जाए। क्योंकि महिलाएं आंगनबाड़ियों में सफलतापूर्वक रेडी टू ईट का निर्माण कर वितरण कर रही है। सामग्रियों का मूल्य बाजार मूल्य से अधिक होने के बाद भी समूह घाटा सहन कर कार्य कर रही है। नई व्यवस्था के बाद इन समूहों में कार्य करने वाली महिलाएं बेरोजगार हो जाएंगी। जिससे आने वाले दिनों में उन्हें बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जिसकी जिम्मेदार कांग्रेस भूपेश सरकार होगी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *