बिलासपुर। बीती रात भीषण सड़क हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतक सभी कैटरिंग का काम करने वाले हैं, जो बीती रात समारोह से काम खत्म करके बाइक में घर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक घटना सकरी थाना क्षेत्र की है। मंगलवार की रात चैतन्य वाटिका उसलापुर में एक शादी समारोह का कार्यक्रम था। इस समारोह में कैटरिंग का काम करके मोहम्मद बशीर दो महिला मजदूर के साथ एक बाइक में सवार होकर अपने अपने घर के लिए निकले थे। इस दौरान उसलापुर ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे थे, तभी बिलासपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार वेगानार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि, बाइक सवार तीनों उछलकर रोड पर जा गिरे। इस दुर्घटना के बाद बशीर खान, महिला मजदूर संगीता बाई, कारी बाई को गंभीत अवस्था मे रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर तीनों की मौत हो गई। मृतक दोनों महिला तालापारा की रहने वाली थी। वहीं आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।