नई दिल्ली। अमेरिका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक बेटी ने पैसों के लालच में अपनी मां की मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार ही नहीं किया और करीब 6 महीने तक घर में ही मां की लाश के साथ रह रही थी। इस दौरान लाश पूरी सड़ गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने हेलर के घर से मां की सड़ी हुई लाश बरामद की।
रिपोर्ट्स के अनुसार 54 वर्षीय महिला का नाम किम्बर्ले हेलर है। हेलर ने अपनी मां की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार करने के बजाय उनकी लाश को महीनों तक घर में रखा। ताकि उसे मां से जुड़े हुए फायदे मिलते रहें। बताया जा रहा है कि हेलर अपनी बुजुर्ग मां की पेंशन, बीमा की रकम और सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाना चाहती थी। इसीलिए उसने मां की मौत के बाद भी उन्हें ‘जिंदा’ बनाए रखा। वह करीब 6 महीने से लाश के साथ रह रही थी। इस दौरान लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी।