कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : दिल्ली बॉर्डर में किसानों के आंदोलन के दौरान लगभग 700 किसान शहीद हो गए थे ,प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर उन्हें कैंडल जलाकर श्राद्धाजंलि दी गई। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि स्वतन्त्रता के इतिहास में पहली सरकार है जिसे किसानों के दबाव में अपने ही बिल को वापस लेना पड़ा , नरेंद्र मोदी के 7 वर्षो में जितने भी फैसले लिए गए सभी के सभी अकल्याणकारी है ,जनता को परेशान करने वाले है ,नोटबन्दी ,जीएसटी,बैंको का संविलयन हो या प्राविटेशन हो , केंद्र सरकार की अदूरदर्शिता के कारण महंगाई आसमान को छू रही है,वर्ल्ड इंडेक्स में भारत भुखमरी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर चुका है। विजय पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास नैतिक शक्ति की कमी है ,जो किसान आंदोलन में शहीद हो गए। उन्हें श्राद्धाजंलि देने की हिम्मत भी नही बचा है ,किसान आंदोलन से मोदी का पराभव प्रारम्भ हो चुका है।
भाजपा की किसान विरोधी बिल आंदोलन में शहीद हुए किसानों को कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि दी
