प्रांतीय वॉच

आज भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा ने चक्का जाम किया

Share this

तापस सन्याल/भिलाई : केंद्र कि मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल मे 5 – 10 रूपए टैक्स कटौती करने के बावजूद राज्य में भूपेश बघेल कि कांग्रेस सरकार द्वारा टैक्स मे कोई कमी नहीं करने तथा राज्य में बिजली, ईंट,रेत, सीमेंट, व अन्य आवश्यक सामग्री की मनमाने वृद्धि के विरोध में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज 20 नवम्बर शनिवार को प्रदेश भर में चक्का जाम किया गया है जिसके तहत कल सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा हिन्दी भवन के सामने माहत्मा गांधी प्रतिमा के पास चक्काजाम कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश व्यापारिक प्रकोष्ठ के संयोजक लाभचंद जी बाफना ,प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमती उषा टावरी ,रमसिला साहू ,पूर्व महापौर छाया विधायक श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर ,जिला महामंत्री ललित चंद्रकार ,जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी ,कल्पना जोशी , कांतिलाल जैन, कांतिलाल बोथरा , गजेंद्र यादव , जिला मंत्री मनोज मिश्रा, दिनेश देवांगन,राजा महोबिया , नीरज पांडेय , संतोष कोसरे , राकेश सेन , लीना देवांगन , किसान मोर्चा अध्यक्ष विनायक ताम्रकार, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनूपगटागट , महिला मोर्चा की स्वरूपलता पांडेय, अल्का वाघमारे , गायत्रीवर्मा, हीमा साहू , मीनू निषाद , मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा , सतीश समर्थ , लुक़ेश बघेल , शेखर चंद्राकर , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नितेश साहू, महामंत्री गौरव शर्मा , टेखन सिन्हा , अजय चंद्राकर , मुकेश सोनकर , रज़ा खोखर , बानी सोनी , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज शर्मा, महामंत्री राहुल पंडित बंटी चौहान , सुनील अग्रवाल ,
, विजय ताम्रकार ,पोषण साहू, राकेश यादव , दीपक सिन्हा , मंत्री उमेश गोस्वामी, बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी गण व सदस्य उपस्थित हुए यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्री के एस चौहान ने दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *