प्रांतीय वॉच

युवा क्रांति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गफ्फार खान ने पत्रकार वार्ता में ट्विनसिटी दुर्ग-भिलाई को महानगर पालिका एवं भिलाई-दुर्ग विकास प्राधिकरण बनाने की मांग की

तापस सन्याल/भिलाई : युवा क्रांति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गफ्फार खान ने पत्रकार वार्ता में ट्विनसिटी दुर्ग-भिलाई को महानगर पालिका एवं भिलाई-दुर्ग विकास प्राधिकरण बनाने की मांग की है ततसंबंध में युवा क्रांति संगठन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिव कुमार डहरिया नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री छत्‍तीसगढ शासन को ज्ञापन प्रेषित किया है गफ्फार खान ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार दुर्ग निगम के 60 वार्डों की 2,68,806, भिलाई निगम के 70 वार्डों की 6,25,700, भिलाई-3 चरोदा के 40 वार्डों की 98,008, कुम्‍हारी के 24 वार्डो 35,044, जामुल पालिका परिषद के 20 वार्डो की 25,878 एवं उतई पंचायत के 15 वार्डो की 8,752 की कुल 10,62,188 जनसंख्या वाले परिक्षेत्रों एवं नए रिसाली निगम के 40 वार्डों सहित कुल 269 वार्डो की मिलाकर महानगर पालिका का गठन किया जाना चाहिए, सरकार द्वारा नगर पंचायत धमधा के 15 वार्डो की 9961, नगर पालिका परिषद अहिवारा के 15 वार्डो की 20384 एवं नगर पंचायत पाटन के 15 वार्डो की 10133, कुल 45 वार्डो की 40478 जनसंख्या को भी सम्मिलित किया जा सकता है इन परीक्षेत्र को मिलाकर कुल जनसंख्या 1102666 होती है साथ ही विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों को भी शामिल कर महानगर पालिका व भिलाई दुर्ग विकास प्राधिकरण का गठन किया जा सकता है क्योंकि महानगर पालिका बनाए जाने की स्थिति में प्रादेशिक एवं केंद्रीय स्तर के फंड और विश्व बैंक की परियोजनाओं के अधिकाधिक मद प्राप्त होंगे, साथ ही प्राधिकरण के भी अलग से फंड प्राप्त होंगे । जिससे इन समस्त क्षेत्रों का तीव्र गति से समग्र विकास संभव हो सकेगा और बड़ा क्षेत्र होने के कारण बडी और महत्वाकांक्षी योजनाएं भी आसानी से लागू की जा सकेगी, क्योंकि बड़े संस्थान से ही बड़ा विकास संभव होता है जो निगम, परिषद और पंचायत स्तर के फंड से संभव नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *