क्राइम वॉच

नक्सलियों ने रेल की पटरी को बम से उड़ाया, कई ट्रेनें हुई कैंसिल; आज भारत बंद का ऐलान

धनबाद : झारखंड (Jharkhand) में नक्सलियों (Naxalites) ने एक बार फिर कोहराम मचाया है. जहां शुक्रवार देर रात धनबाद मंडल के टोरी-लातेहार रेलखंड पर रिचुगुटा-डेमू स्टेशनों के बीच विस्फोट कर रेल की पटरी को उड़ा दिया. इसके साथ ही नक्सलियों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि इसके मद्देनजर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्शन में धमाका कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है. इस बम ब्लास्ट के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, घटनास्थल पर धनबाद मंडल के रेलवेधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस पहुंची. फिलहाल घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.

दरअसल, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ये घटना शुक्रवार देर रात 12.50 बजे की है. नक्सलियों ने विस्फोट कर टोरी-लातेहार रेलखंड पर रिचुगुटा-डेमू स्टेशनों के बीच विस्फोट कर रेल की पटरी को उड़ा कर पूरी तरह से बधित कर दिया है. देर रात से रेल परिचालन अप और डाउन दोनों बंद है. जिसके कारण यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. वहीं, ट्रैक के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद जहां-तहां रोक दी गई. ऐसे में रेलवे ने 2 पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं.

ट्रेनों के दोबारा परिचालन के लिए युद्धस्तर पर काम जारी
बता दें कि रेलवे के अधिकारियों के अनुसार बम ब्लास्ट के कारण रेलवे की ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, बरकाकाना से दुर्घटना राहत यान घटना स्थल पर पहुंच चुका है. इसके साथ ही ट्रेनों को दोबारा से परिचालन करने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है. रेलवे की टीम सुबह से ही क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम कर रहे है.

टोरी के बाद रेल पटरी उड़ाने का दूसरा प्रयास हुआ फेल
गौरतलब है कि टोरी-लातेहार रेलखंड में पटरी उड़ान के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटा पहाड़ और सोनुआ के बीच नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाने का कोशिश की. इस दौरान रेल पटरी तो नहीं उड़ा. हालांकि रेलवे ट्रैक पर कंक्रीट स्लीपर डैमेज हो गया है. लेकिन अधिकारी के अनुसार कोई बड़ी घटना होने से टल गई. फिलहाल नक्सलियों के इस ब्लास्ट से लगभग 1 मीटर लंबे रेलवे ट्रैक को भी नुक्सान पहुंचा है, जिसके बाद से सुबह से ही क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है.

रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी
गौरतलब है कि नक्सली नेता प्रशांत बोस और शीला मरांडी की रिहाई की मांग कर रहे नक्सलियों ने लंबे समय के बाद एक बार फिर रेल लाइन को निशाना बनाया है. इस विस्फोट के वक्त कोई भी ट्रेन इस रेलवे ट्रैक पर नहीं आ रही थी. वरना बड़ी घटना घट सकती थी. इसके साथ ही नक्सलियों ने आज भारत बंद बुलाया है. वहीं, रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर इस मामले की जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *