प्रांतीय वॉच

नगर पंचायत कुंरा का हुआ राष्ट्पति के हाथो सम्मान

  • नगर अध्यक्ष ढालेन्द्र वर्मा हुए पुरस्कृत

प्रेमलाल पाल/धरसींवा : पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण एवं जीएफसरी गावेज फ्री सिटी के लिए शासन द्वारा सर्वे कराया गया था,जिसमें वर्ष 2021 में कुंरा नगर पंचायत ने बाजी मारी थी । पूरे भारत के सर्वे में रैंकिंग प्राप्त कर उत्कृष्ट स्थान हासिल किया था । जिसमे 20 नवंबर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 स्टार रेटिंग सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा नगर पंचायत के अध्यक्ष ढालेन्द्र वर्मा एवम तत्कालीन सीएमओ मोनेश्वर शर्मा को नगर में स्वच्छता बनाए रखने व आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पुरस्कृत किया गया । पुरस्कृत होने पर वर्मा ने कहा यह सम्मान नगर पंचायत का नहीं बल्कि पूरे कुंरा नगर के लिए गौरव व सम्मान की बात है। कुंरा नगर पंचायत के आम नागरिक के प्राथमिकताओं के अनुसार आवश्यकताओं को सर्वप्रथम वरीयता दी जाती है और जिम्मेदारी पूर्वक सभी क्षेत्रों में अनुकरणीय पहल किया जाता है। इस क्रम में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए समय-समय पर परिषद द्वारा समीक्षा की जाती है एवं अधिकारियों द्वारा कार्य की निरंतर निगरानी भी की जाती है। नगर के सभी जनप्रतिनिधि व नागरिकों से स्वच्छता से संबंध में भरपूर सहयोग मिला । जिसकी बदौलत आज पूरे देश में कुंरा नगर पंचायत अपनी अलग पहचान बना पाया है। नगर के सभी अधिकारी व कर्मचारी सफाई कर्मी नगर को स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

मुख्यमंत्री, एवम मंत्री ने की नगर पंचायत कुंरा की तारीफ़
स्वक्षता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर नगर पंचायत कुंरा के नागरिक एवम जनप्रतिनिधि की प्रदेश के मुख्यमंत्री एवम मंत्री शिव डहरिया ने तारीफ की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *