प्रांतीय वॉच

प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने जिला अस्पताल में किया ‘हमर लैब’ का शुभारंभ

Share this
  • लैब में अब 114 प्रकार की जांच सुविधा

पुरुषोत्तम कैवर्त/ कसडोल/बलौदाबाजार : जिला अस्पताल बलौदाबाजार में ‘हमर लैब योजना’ का उच्च शिक्षा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने शुभारंभ किया। हमर लैब में सुविधा बढ़ जाने से अब यहां 114 प्रकार के नमूनों की जांच कर बीमारी का पता लगाया जायेगा। इसके पहले केवल 60 प्रकार की जांच होती थी। हमर लैब में उच्च स्तरीय सुविधा मिल जाने से यहां के लोगों को अब जांच के लिए बिलासपुर अथवा रायपुर की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं होगी। श्री पटेल ने जिले के नागरिकों को इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक सुश्री शकुन्तला साहू, संसदीय सचिव एवं विधायक श्री चन्द्रदेव राय, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश कुमार वर्मा, पूर्व विधायक श्री जनकराम वर्मा, जिला अध्यक्ष श्री हितेन्द्र ठाकुर,कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, एसपी श्री आई.के.एलिसेला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ मौजूद थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.आर.सोनवानी एवं सिविल सर्जन डॉ. राजेश अवस्थी ने हमर लैब में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हमर लैब में अब पैथोलॉजी, सीरोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, इम्यूनोलॉजी, हेमेटोलॉजी एवं माइक्रोबायलाजी से जुड़ी 114 प्रकार की जांच की सुविधा जिले के लोगों को मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण सुविधा जिले के लोगों को प्रदान की गई है। हमर लैब में वे जांच सुविधा उपलब्ध हैं, जो कि बड़े शहरों में होती हैं। शुगर हेतु एचबीएवनसी, किडनी हेतु इलेक्ट्रोलाईट, हार्ट से संबंधित ट्रोपीनिन ऑयन, रक्त की पीटीआईएनआर, बैक्टिरिया कल्चर एवं दवाई सेन्सिटिव्ह टेस्ट प्रमुख रूप से शामिल हैं। वर्तमान में लैब में एक एमडी पैथोलाजिस्ट सहित 21 टेक्निशियन एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। हमर लेब के प्रभारी डॉ अशोक वर्मा ने अंत में प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल सहित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *