प्रांतीय वॉच

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कांबिंग गस्त/पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए 

Share this

आफ़ताब आलम/ बलरामपुर : पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कांबिंग गस्त/पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं |
वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील कुमार नायक द्वारा रामानुजगंज में पेट्रोलिंग के दौरान बात करते हुए कहा कि जिले में सभी थाना चौकी प्रभारियों को कांबिंग गस्त के लिए निर्देश दिए गए हैं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार गस्त पेट्रोलिंग पूरे जिले में प्रतिदिन कराई जा रही है जिससे पुलिस एवं आमजन के बीच समन्वय और अच्छा हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच दूरियां जितनी कम होंगी कानून व्यवस्था उतनी ही चुस्त-दुरुस्त होगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा रामानुजगंज नगर के दुकानदारों व्यापारियों एवं आम लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें समझाइश दी कि पुलिस आप सभी के लिए हमेशा तत्पर है तैयार है किसी भी तरह की कोई परेशानी आने पर आप हमें इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं।

पेट्रोलिंग के दौरान एडिशनल एसपी पहुंचे रामानुजगंज बेरियर, ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश

पेट्रोलिंग के दौरान एडिशनल एसपी सुशील कुमार नायक पड़ोसी राज्य झारखंड के बॉर्डर के चेकप्वाइंट रामानुजगंज पहुंचे उन्होंने चेकप्वाइंट पर लगे अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य से अवैध धान परिवहन पर पूर्णता रोक लगाने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्राप्त हुए हैं हमें उन आदेशों निर्देशों का पूर्णता पालन करते हुए किसी भी तरह का अवैध परिवहन नहीं होने देना है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *