प्रांतीय वॉच

अवैध रूप से शराब रख कर बिकी करने वाले 2 आरोपी गिरफतार

  • चन्द्रा लाज जैजैपुर को अवैध कार्य में संलीप्तता पाए जाने पर दुकान किया गया शील

दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 19/11/2021 को एसडीएम सक्ती सुश्री रैना जमिल तहसीलदार जैजैपुर सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल थाना प्रभारी जैजैपुर उप निरीक्षक गोपाल सतपथी एवं आबकारी उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति की संयुक्त टीम माननीय कलेक्टर महोदय जितेन्द्र शुक्ला श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर सहायक आयुक्त आबकारी श्री विकास गोस्वामी के दिशा निर्देश पर जैजैपुर में अवैध रुप से शराब बिकी करने पर शिकंजा कसने के आदेश पर जैजैपुर वार्ड नं. 14, बार्ड नं. 2, वार्ड नं. 6 पर रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही के दौरान वार्ड नं. 2 में चन्द्रा लाज एवं भोजनालय के संचालक द्वारिका प्रसाद चन्द्रा पिता स्व.0 प्रेमलाल चन्द्रा उम्र 50 साल साकिन जैजैपुर वार्ड नं. 2 के दुकान व घर से अंग्रेजी शराब देशी शराब एवं बियर कुल जुमला 6.040 लीटर अंगेजी शराब मिला जिस पर तहसीलदार जैजैपुर सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल द्वारा दुकान को शील बंद किया गया। एवं जैजैपुर वार्ड नं. 6 मौहाडीह के पिताम्बर श्रीवास पिता स्व. महेत्तर श्रीवास उम्र 42 साल साकिन जैजैपुर वार्ड नं. 2 के कब्जे से मुताबिक जप्ती पत्रक के 02 पीले रंग का प्लास्टिक जरिकेन पांच-पांच लिटर क्षमता वाली में पांच-पांच लिटर भरा महुआ शराब कुल जुमला 10 लिटर किमती 3000/रू एवं 15 15 किलो क्षमता वाली डिब्बा में पास भरा हुआ कुल जुमला 45 किलो पास कीमती 1800/ रु को वजह सबुत जप्त कर कब्जा आबकारी लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा कमशः 34 (2) आबकारी एवं 34 (2) ,34 (1) च, आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त कार्यवाही में एसडीएम सक्ती सुश्री रैना जमिल, तहसीलदार जैजैपुर सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल थाना प्रभारी जैजैपुर उप निरीक्षक गोपाल सतपथी एवं आबकारी उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति, आर. अजय खैरवार, कार्तिक कंवर,देवनारायण चन्द्रा एवं आबकारी आर. युगल किशोर पटेल, मोहन लाल चौहान तथा आबकारी स्टाफ परसराम कहरा का विषेश योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *