प्रांतीय वॉच

सहकारी सप्ताह के पंचम दिवस का कार्यक्रम सेवा सहकारी समिति परपोड़ी में सम्पन्न

नवागढ़ ब्यूरो (संजय महिलांग ) | 68वाँ अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के पंचम दिवस का आयोजन सेवा सहकारी समिति परपोड़ी में आयोजित हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बलराम के पूजा अर्चना से हुई,कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और माला से हुआ , सहकारी सप्ताह के मुख्य अतिथि सेवा सहकारी समिति परपोड़ी अध्यक्ष विजय दुबे ने जय सहकार,बिन सहकार नही उद्धार के नारे से अपने उद्बोधन की शुरुआत की और बताया कि मैं किसान बेटा हूँ सहकारिता के क्षेत्र में मैं बहुत दिनों से कार्य कर रहा हूँ,किसानों का उद्धार सहकार बिना संभव नही है |

मुख्य वक्ता जिला सहकारी संघ मर्यादित बेमेतरा अध्यक्ष विनय कुमार जेहोआश आज के विषय मे प्रकाश डालते हुए बताया कि सहकारी सिद्धांत और मूल्य छोटे पैमानेके व्यावसायिक उदयमो के निर्माण में महत्वपूर्ण कारक है जो विश्वास और सद्भावना पर ध्यान केंद्रित करते हैं,निष्पक्षता और पारदर्शिता के शिद्धान्तों के आधार पर अर्थ व्यवस्था का निर्माण करने के लिए सहकारी उदयमो का गठन किया जाता है,उभरते उद्यमियों के लिए लाभकारी सहकारी नीतियां और कार्यक्रम अटल उसमायन केन्द्र,59 मिनट में एमएसएमई व्यापार ऋण, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम सब्सिडी,एमएसएमई बाजार विकास कार्यक्रम, मुद्रा ऋण जैसे अनेक कार्यक्रम का लाभ ले सकते हैं उद्यमिता विकास और सार्वजनिक निजी सहकारी भागीदारी से संबंधित विषयों पर सम्मेलन, सेमिनार,कार्यशालाएं,आयोजित की जा सकती है इस विषय पर विचार विमर्श करने के लिए संगोष्ठियों, कार्यशाला का आयोजन भी कर सकते हैं,

कार्यक्रम के अंत मे जिला सहकारी संघ मर्या बेमेतरा सहायक प्रबंधक सृजन धर दीवान ने उपस्थित अतिथियों और कृषक बंधुओं का आभार व्यक्त किया,

इस अवसर परअध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मर्यादित परपोड़ी  विजय दुबे , जिला सहकारी संघ मर्यादित बेमेतरा के प्राधिकृत अधिकारी विनय कुमार जेहोआश, दुकलहा नेताम, सोमदास गोस्वामी, घसिया साहू, उज्जन साहू, बेमेतरा जिला सहकारी संघ के सहायक प्रबंधक सृजन धर दीवान, हरीश कुमार साहू, रामअवतार साहू, नारद साहू, राजू देवांगन, संतोष साहू, लाला राम साहू, झग्गर यादव, अभिषेख देवांगन, डोमार पटेल, मौजुद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *