प्रांतीय वॉच

स्काउट गाइड ने टीकाकरण जागरूकता रैली के माध्यम से लोगो को किया प्रेरित

Share this
  • कोरोना के तीसरे लहर से बचाव सावधानियां बरतने किया अपील

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चन्द्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर पदेन जिला आयुक्त गरियाबंद के मार्गदर्शन व जिला सचिव रोमन लाल साहू डीओसी स्काउट आशीष साहू एवं डीओसी गाइड सीमा साहू, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर.सिंह, विकास खण्ड सचिव रामप्रसाद साहू के नेतृत्व में बाल दिवस के अवसर पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर विकास खण्ड मैंनपुर के स्काउट गाइड, रोवर रेंजर द्वारा कोविद 19 टीकाकरण के लिए जागरूकता रैली निकाला गया। शास उच्च माध्यमिक विद्यालय मैंनपुर के प्राचार्य विजय कुमार साहू ने रैली को रवाना किया जो मुख्यमार्ग होते हुए मैनपुर नगर का भ्रमण किया गया। नगर के हृदय स्थल से होते हुए गली- मोहल्ले, चौक- चौराहो में जय घोष एवं नारा लगाते हुए जागरूकता गीत के माध्यम से नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया साथ ही नशा मुक्ति, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के लिए लोगो को जागरुक किया गया नशा नाश का कारण है इसलिए नशा नही करने की रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। शास कन्या हाई स्कूल, शास उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुर के स्काउट गाइड, रोवर रेंजर स्काउटर गाइडर एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर.सिंह पदेन सहायक जिला आयुक्त सभी नागरिकों से अपील किया गया कि सभी लोग शासन के योजनाओं का लाभ लेते हुए कोविड 19 के सम्पूर्ण टीकाकरण लगा कर एक जिम्मेदार नागरिक कहलाये । प्राचार्य विजय कुमार साहू ने समाज के सभी वर्गों से विनम्र निवेदन किया की टीकाकरण के लिए बिना किसी भय के निःसंदेह टीका लगाने के लिए आगे आने कहा गया । इस जागरूकता रैली मे विकास खंड सचिव रामप्रसाद साहू, बलराम देवांगन रोवर लिडर, शशी साहू रेंजर लिडर, प्रदीप कुमार सिन्हा, महेश कुमार साहू, श्रीमती दीप्ति साहू, श्रीमती माधुरी नागेश, खगेन्द्र कुमार पटेल, गोविंदा यादव, निखिल पटेल, कु द्रोपती साहू, कु टीना दीवान, कु पायल पटेल, कु रोशनी साहू, कु भावना प्रधान, कु पूजा साहू, कु गीतांजलि यादव, कु भूमिका यादव, खगेन्द्र पटेल, पायल पटेल, माधुरी ठाकुर, अंजली ठाकुर, मनीषा यदु, भावना प्रधान, खिलेश्वरी सिन्हा, कु प्रगति पटेल, कु अनुष्का दास, कु नम्रता पटेल आदि स्काउट गाइड रोवर रेंजर तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रैली में सम्मिलित हुए ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *