प्रांतीय वॉच

जब से मोदी सरकार आई है, कमरतोड़ महंगाई है: त्रिलोक श्रीवास

Share this
  • मस्तूरी ब्लाक में कांग्रेस जन जागरण अभियान पदयात्रा का शुभारंभ हुआ

शुभम श्रीवास/रतनपुर : जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार सत्तारूढ़ है, तब से आम जनता के ऊपर महंगाई की मार पड़ रही है, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब सिर्फ डीजल पेट्रोल ही नहीं अन्य सामग्री जैसे सीमेंट ₹200 तक का था आज 3:30 ₹ और ₹400 प्रति बोरी मिल रहा है, छ सरिया 3500 और ₹4000 प्रति क्विंटल के 6000 से 7000 के प्रति क्विंटल मिल रहे हैं, दाल ₹40 या ₹50 या ₹70 थे आज 100 से ₹200 प्रति किलो है, प्लेटफार्म का टिकट ₹5 और ₹10 था आज ₹25 ₹30 और ₹50 है, मिट्टी का तेल 15 और ₹20 प्रति लीटर था आज ₹40 और ₹50 है,रसोई गैस ₹300 में भरता था आज हजार रुपए पहुंच चुका है, माननीय मनमोहन सिंह सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोकेमिकल्स प्रति डॉलर 112 प्रति डालर के दर पर मिलते थे तब मनमोहन सिंह के समय में ₹70 पेट्रोल मिलता था आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रति बैरल ₹80 लगभग में पेट्रो पदार्थ मिल रहे हैं तब यहां रेट पेट्रोल और डीजल का ₹100 के पार है, तो यह नारा फिट बैठता है, कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है कमरतोड़ महंगाई है, यह उदगार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी के नेतृत्व में आयोजित केंद्र सरकार की नीतियों एवं महंगाई के विरोध में जन जागरण अभियान पदयात्रा में मस्तूरी ब्लाक विधानसभा के प्रभारी पर्यवेक्षक कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास द्वारा व्यक्त किए, इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश मैं किसान के बेटा भूपेश बघेल की सरकार है जो किसानों गरीबों मजदूरों के लिए अनेक लोक कल्याणकारी कार्य कर रहे हैं, कार्यक्रम को मनोहर कुर्रे अभय नारायण राय ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर श्रीमती किरण तिवारी राजेश्वर भार्गव लक्ष्मी भार्गव आदि ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना प्रारंभ कर पूरे महम्मद और लाल खदान के भ्रमण करने पश्चात ऐतिहासिक शिव मंदिर प्रांगण में समापन हुआ, इस अवसर पर पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री मनोहर कुर्रे एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय के द्वारा किया गया, आभार के दौरान ही नागेंद्र राय ने पूरे मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जोश खरोश के साथ जी जान से जुट जाने तथा 2023 विधानसभा चुनाव में मस्तूरी विधानसभा को जिताने का आह्वान किया इस अवसर पर सरपंच अनिल निषाद जनपद सदस्य नारद रजक राम प्रसाद यादव सूरज सूर्यवंशी शेरू खान फिल्म रजक श्री नवल किशोर शर्मा , मनोज महेश मिश्रा दीपक कश्यप कौशल श्रीवास्तव लक्ष्मण श्रीवास चरण सिंह राज राहुल गोरख गणेश वर्मा मोहसिन खान राजेश सिंह गौड़ पवन सिंह पार्थ पोते राहुल सिंह नवीन दुबे दूध राम सूर्यवंशी आशीष दिनेश पाल कल्लू निषाद जगत राम रजक राजकुमार रजक कल्लू यादव भंवरी के रजत झूला यादव की गाली रजत राजनारायण तिवारी विमला मानिकपुरी भाऊ राम पाठक सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन एवं ग्रामवासी मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय जन उपस्थित थे, इसके पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त प्रभारी पर्यवेक्षक त्रिलोक श्रीवास का पूर्व विधायक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *