प्रांतीय वॉच

सुकमा जिले में 3158 बच्चो ने दी राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : भारत सरकार द्वारा एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली के माध्यम से 12 नवंबर, 2021 को स्कूली विद्यार्थियों का राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा सुकमा जिले मे भी अयोजित किया गया। सुकमा जिले में इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में एवं श्री नितीन डडसेना जिला शिक्षा अधिकारी, सुकमा के निर्देशन में चयनित 109 शासकीय/अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में सफलतापूर्वक सर्वेक्षण परीक्षा सम्पन्न किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी, पॉचवी, आठवी एंव दसवी के 3158 बच्चे शामिल हुये। एन.सी.ई.आर.टी. के निर्देशानुसार सर्वेक्षण कार्य हेतु नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, डी.ए.व्ही. विद्यालय एंव अन्य विद्यालयो के शिक्षको को आर्ब्जवर एवं फील्ड ईन्वेस्टिगेटर के रूप में नियुक्ति सी.बी.एस.ई. बोर्ड के द्वारा की गई थी। जिनके द्वारा चयनित विद्यालयों मे उपस्थित होकर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा को सम्पन्न कराया गया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का जिला एवं विकासखण्ड स्तर से भी मॉनिटरिंग टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *