रायपुर वॉच

ज़मीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को तीर कमान से मारा, मौके पर ही मौत

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : जमीन के बटवारा से नाराज बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई पर तीर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद से आरोपी भाई मौके से फरार हो गया है जिसपर पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर मामले को विवेचना मे लिया है। जुंगाड़ पायलीखड थाना प्रभारी चंदन सिंह ने खबर कि पुष्टि करते हुए बताया ग्राम पंचायत तौरेंगा के पारा कोदोमाली बदरीबाहरा निवासी जंगल नेताम एवं उसके छोटे भाई फुलचंद नेताम के बीच जमीन बटवारा को लेकर 12 नवंबर दिन शुक्रवार रात 08 बजे विवाद हुआ विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई जंगल नेताम उम्र 39 वर्ष ने अपने ही छोटे भाई फुलचंद नेताम पिता पंचंम नेताम उम्र 37 वर्ष को तीर धनुष से मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही फुलचंद नेताम की मौत हो गई और आरोपी भाई जंगल नेताम फरार हो गया इसकी जानकारी आज शनिवार सुबह सरपंच के माध्यम से थाना पयलीखंड में दिया गया। थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि तौरेंगा सरपंच ने मोबाईल से सूचना दिया कि ग्राम कोदोमाली बदरीबाहरा निवासी जंगल नेताम ने अपने छोटे भाई फूलचंद नेताम को तीर धनुस से सीने व पीठ में हमला कर दिया है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घटना स्थल में तस्दीक के दौरान पाया गया कि जमीन बटवांरा को लेकर उक्त विवाद उत्पन्न हुआ प्राथीया शांति बाई के रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 302 भादवि कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही मे लिया गया शव को पीएम के लिये मैनपुर चीरघर भेजा गया आरोपी मौके से फरार है जिसकी पतासाजी किया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *