नई दिल्ली : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हिंदुत्व और हिंदू धर्म को हाइजैक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाने वाले, उनका कत्ल करने वाले सांप्रदायिक संगठनों की तुलना आईएसआईएस जैसे किसी भी संगठन से कर सकते हैं.
देश में इस समय हिंदुत्व और हिंदू धर्म को लेकर लगातार मामला गरमाया हुआ है. जम्मू स्थित पीडीपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महबूबा मुफ्ती से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की ओर से आरएसएस की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से किए जाने के सवाल पर कहा, ‘हां, हम सांप्रदायिक पार्टियों की तुलना ISIS से कर सकते हैं, क्योंकि वे सांप्रदायिकता को बढ़ावा देते हैं, लिंचिंग करते हैं क्योंकि वे धर्म के नाम पर लोगों को मारते हैं.’
आज जम्मू में पीडीपी कार्यालय में महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, यह हिंदुत्व के बारे में नहीं है, असली सनातन धर्म हमें सांप्रदायिकता नहीं सिखाता है. हिंदुत्व बीजेपी और आरएसएस है, यह सही नहीं है. बीजेपी और आरएसएस ने हिंदुत्व को हाईजैक कर लिया है. बीजेपी और आरएसएस जो हमें पढ़ाना चाहते हैं वो हिंदुत्व नहीं है.
जम्मूः महबूबा ने की पीडीपी नेताओं से मुलाकात
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज शनिवार को जम्मू में पार्टी ऑफिस में पीडीपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक हालात पर विचार-विमर्श भी किया. बैठक में जम्मू प्रांत में संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने और सदस्यता अभियान शुरू करने की रणनीति पर भी चर्चा की गई.
किताब के प्रकाशन पर रोक लगाने की मांग
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’को लेकर विवादों का सिलसिला जारी है. उनकी नई किताब को बाजार में आने से रोकने को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंच गया है और प्रकाशन तथा बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है.
हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में केस दायर कर पूर्व केंद्रीय मंत्री की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ के प्रकाशन, बिक्री, प्रसार और वितरण को रोकने के लिए निषेधाज्ञा की मांग की गई है. गुप्ता की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि वादी पुस्तक के एक अंश को पढ़कर चौंक गया, यह आरोप लगाते हुए कि यह न केवल हिंदू भावनाओं को भड़काने वाला है, बल्कि बड़ी संख्या में हिंदू धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी आहत करता है.
इस बीच अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर लगातार विवादों में घिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की ओर से अब अपनी सफाई भी दी गई है. खुर्शीद ने कहा, ‘मैंने हिंदुत्व को कभी आतंकी संगठन नहीं कहा. इस किताब को लिखने के लिए मैंने सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का इंतजार किया.’
किताब में हिंदुत्व की भी तारीफ: सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद ने आगे यह भी कहा, ‘मैंने इस किताब में लिखा है कि जो लोग हिंदू धर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं, वो लोग ISIS और बोको हरम के समर्थक होते हैं. मेरी किताब में कहीं भी आतंकी शब्द नहीं है.’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का कहना है, ‘मैंने अपनी किताब में हिंदुत्व की भी तारीफ की है. इस पर जोर भी दिया है कि इसे आगे बढ़ाना चाहिए.’
अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ का विमोचन पिछले दिनों बुधवार को किया गया था. लेकिन विमोचन के साथ ही यह किताब लगातार विवादों में बनी हुई है.