प्रांतीय वॉच

गौरघाट में धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग को लेकर 12 नवम्बर को नेशनल हाईवे में चक्काजाम का ग्रामीणों ने लिया निर्णय

Share this

पुलस्त शर्मा मैनपुर : मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर ग्राम गौरघाट में नवीन धान खरीदी केन्द्र की मांग को लेकर ग्राम पंचायत गोपालपुर, दबनई, देहारगुडा, के ग्रामीणो ने धरना प्रदर्शन के साथ नेशनल हाईवे में 12 नवम्बर दिन शुक्रवार को चक्काजाम करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को ग्राम गौरघाट में ग्राम पंचायत गोपालपुर, दबनई, देहारगुडा एंव हरदीभाठा के किसानो की बैठक आयोजित किया गया था, जिसमें किसानों ने नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग को लेकर लंबा चर्चा किया, ज्ञात हो कि एक वर्ष पूर्व भी धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग को लेकर ग्राम गौरघाट में किसानो ने चक्काजाम किया था, तो इस सत्र से धान खरीदी केन्द्र खोलने की आश्वासन संबधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दिया गया था, लेकिन अब तक धान खरीदी केन्द्र खोलने कोई प्रयास नही किया जा रहा है जिससे किसानो में नाराजगी देखने को मिल रही है। बैठक में ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, दबनई के सरपंच घनश्याम नेताम, देहारगुडा के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे, किसान नेता प्रेमसाय जगत, रायसिंह ध्रुव, छबीलाल, इतवारूराम, बेदलाल, तिलकराम सही बडी संख्या में किसानो ने तहसील कार्यालय पहुचकर एक ज्ञापन सौपा है, जिसमें नया धान खरीदी केन्द्र गौरघाट में खोलने की मांग की गई है और इस दिशा में अब तक कोई प्रयास नही किये जाने के कारण आगामी 12 नवम्बर दिन शुक्रवार को नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद मार्ग में तहसील कार्यालय के सामने उग्र धरना प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किये जाने संबधित ज्ञापन सौपा है।
फोटो – गौरघाट में किसानो का बैठक।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *