प्रांतीय वॉच

कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने थानेदारों की समीक्षा बैठक बुलाई

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक जिला उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा 9 नवंबर को जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा थानेदारों की समीक्षा बैठक ली गई ,जिसमें उपस्थित अधिकारियों को नक्सल उन्मूलन अभियान, अपराध नियंत्रण एवं विवेचना में उन्नत तकनीकों का उपयोग एवं बदलते समाज एवं परिवेश के अनुरूप कार्य करने अपराध ,मर्ग, शिकायत गुम इंसान आदि की बारीकी से जांच, विवेचना कर प्राथमिकता के आधार पर निराकरण हेतु योजना पर कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही बैठक में उपस्थित राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना /चौकी प्रभारियों को अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए, जैसे, लंबित विभागीय जांच शिकायत आदि का निराकरण करने, जब्ती माल का शीघ्र निराकरण करने हेतु, शराब सट्टा जुआ जैसे सामाजिक अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही कर अंतिम आरोपी तक कार्यवाही करने हेतु ,लंबित 376 एवं पॉक्सो एक्ट के तहत अपराधियों का शीघ्र निराकरण करने हेतु, राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग के थाना/ चौकी में दर्ज लंबित अपराधों में सुपरविजन करने हेतु थाना चौकी में तैनाती, रिक्त बलों एवं रिकॉर्ड का सही संधारण एवं साफ-सफाई पर ध्यान देने हेतु, नक्सल उन्मूलन के तहत जिले में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर नक्सलियों के विरुद्ध प्रभावी अभियान संचालित करने हेतु, नक्सलियों के सप्लाई लाइन के विरुद्ध सूचना संकलित कर कार्यवाही करने हेतु, थाना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत अंदरूनी नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को सुरक्षा प्रदान कर शीघ्र कार्यों को पूर्ण कराने हेतु सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आज उपरोक्त बैठक में जीएन बघेल महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, वीरेंद्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर , डीएस देहारी उप पुलिस अधीक्षक अजाक कांकेर, श्रीमती चित्रा वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर, अमरनाथ सिदार अनुविभागीय अधिकारी अंतागढ़, प्रशांत सिंह पैकरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर, समस्त थाना /चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी /कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *