प्रांतीय वॉच

दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति गिरफ्तार, भेजे गए जेल, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

Share this

जांजगीर-चाम्पा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी श्रीमती अनसुईया यादव पति धनेश्वर प्रसाद यादव उम्र 30 वर्ष साकिन मिसदा हा.मु.खरौद थाना शिवरीनारायण द्वारा थाना उपस्थित आकर दिनांक 24.09.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी शादी वर्ष 2019 में ग्राम मिसदा निवासी धनेश्वर प्रसाद यादव पिता गोशाई राम यादव के साथ हिन्दु रितिरिवाज के साथ सम्पन हुआ था. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति धनेश्वर यादव, देवर ललित कुमार यादव , संतोष कुमार यादव , जेठ लोकनाथ यादव , जेठानी शातीबाई यादव , सास सिताबाई यादव सभी निवासी मिसदा के द्वारा दहेज में बुलेट मोटर सायकल , एवं नगदी पैसा नहीं दिये हो कहकर गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी देकर मारपीट एवं मानसिक प्रताडना कर घर से निकाल दिये है कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 376/21 धारा 498 ए, 294, 506 , 323, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण के आरोपी रिपोर्ट दिनांक से फरार थे । पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ( भा 0 पु 0 से 0 ) अति ० पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ( रा ० पु ० से ० ) द्वारा आरोपी के तत्काल गिरफतारी के निर्देश पर एवं एसडीओपी जांजगीर चन्द्रशेखर परमा ( रा ० पु ० से ०) मार्गदर्शन पर आज दिनांक 09.11.2021 को मुखबीर सूचना पर प्रकरण के फरार आरोपी पति धनेश्वर प्रसाद यादव पिता गोशाई राम यादव उम्र 33 साल साकिन मिसदा थाना नवागढ जिला जांजगीर चाम्पा ( छ.ग. ) को गिरफतार कर आज दिनांक 09.11.2021 को ही न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ़ देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में प्र.आर तिजराम जांगड़े, आर . अर्जुन यादव, शिवभोला कश्यप, भुनेश्वर साहू, रामदेव साहू का योगदान सराहनीय रहा है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *