प्रांतीय वॉच

जांजगीर जिले में 150 से ज्यादा दुकानों में लटका ताला, जर्जर सड़कों के खिलाफ व्यापारियों का बंद, आम लोगों का भी समर्थन

Share this

जांजगीर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के चंद्रपुर में बदहाल सड़कों को लेकर मंगलवार को व्यापारियों ने बंद बुलाया है। जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सुबह से यहां शहर की 150 से ज्यादा दुकानें बंद हैं। दुकानें बंद होने की वजह से आर्थिक गतिविधियों पर भी काफी असर पड़ा है। बंद को शहर के व्यापरियों के अलावा आम लोगों का भी समर्थन है। व्यापारियों ने दुकान बंद करने का फैसला 7 नवंबर को एक बैठक के बाद लिया था। दरअसल यहां चंद्रपुर नगर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 158 में लंबे समय से अव्यवस्था का आलम है। यहां की सड़कें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं। जिसकी वजह से क्षेत्र के लोग लंबे समय से रोड को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए लोगों ने प्रशासन से भी कई बार गुहार लगाई थी। इसके बाद अब तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। 7 अक्टूबर को बैठक के बाद भी व्यापारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद बंद का फैसला लिया गया था और कहां गया था कि बंद के बाद भी यदि व्यवस्था नहीं सुधरती है तो आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। लोगों का कहना है कि जर्जर सड़क की वजह से आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती हैं। चक्काजाम और उग्र प्रदर्शन भी कई बार हुए। फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा। लोगों का कहना था कि पिछले 2 महीने से इस इलाके में फ्लाई ऐश का भी उपयोग काफी बढ़ गया है। इसी वजह से रोड में धूल के गुबार भी उड़ते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *