प्रांतीय वॉच

आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष बने जनक ध्रुव

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर :  बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस, पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के काफ़ी करीबी माने जाने वाले जनक ध्रुव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है आदिवासी समाज मे अच्छी पकड़ रखने वाले जनक ध्रुव को छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी के.सी वेणुगोपाल ने 08 नवंबर को जनक ध्रुव को आदिवासी कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र जारी किया है जनक ध्रुव को प्रदेश अध्यक्ष बनाऐ जाने पर गरियाबंद जिले सहित पूरे प्रदेश में उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिल रहा है और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों उनके समर्थक बधाई देने सोमवार रात से ही रायपुर पहुंचने लगे है। जनक ध्रुव को आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाऐ जाने पर गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिह नेगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अमित मिरी, अमृत पटेल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमलीपदर ललिता यादव, कमार विकास अभिकरण गरियाबंद सदस्य पिलेश्वर सोरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, महामंत्री सावंत शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर पंकज मांझी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी मैनपुर सचिव नेयाल नेताम, गेन्दू यादव, सेवन पुजारी, अरूण सोनवानी, दामोदर सोरी, रोशन राठौर, टीकम कपिल, रामसिंह नागेश, गंगाराम जगत, भुवन यादव, डोमार साहू, छबी दीवान, प्रेमसाय जगत, बंशी लाल साहू सहित पूरे गरियाबंद जिले से उसके समर्थकों ने बधाई दी है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत थे ऐसा माना जा रहा है कि मंत्री अमरजीत भगत के करीबी होने के कारण जनक ध्रुव को आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है पूर्व में जनक ध्रुव आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पद पर लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ व मिलनसार कांग्रेस नेता के रूप में काफी लोकप्रिय है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *