प्रांतीय वॉच

खेत के कुएं में गिरा भालू, सुरक्षित बाहर निकाला गया

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : गोहरापदर वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत राजस्व ग्राम पंचायत केकराजोर के आश्रित गांव खुड़बुडी़ में कुंए में एक जंगली भालू गिर गया जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने भालू को बड़ी मशक्कत कर सुरक्षित बाहर निकाला। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को सुबह 04.00 बजे के आसपास खुड़बुड़ी निवासी माधवसिंह पिता लोबोराम जाति-भूंजिया के खेत मे स्थित निजी कूंआ में एक जंगली भालू गिर गया था, ग्रामीणों से सूचना मिलने के पश्चात वनमंडलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के निर्देश पर एवं उपमवनमंडलाधिकारी देवभोग राजेन्द्र सोरी के मार्गदर्शन एवं मौके पर उपस्थिति में रेस्क्यू टीम प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (देवभोग) नागराज मंडावी एवं अधीनस्थ स्टॉफ द्वारा सफलतापूर्वक भालू को कुआँ से बाहर निकाला गया एवं वन कक्ष क्रमांक 1268 जंगल में जाते तक निगरानी रखा गया। वनपरिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (देवभोग) नागराज मंडावी ने बताया कि खुड़बुड़ी गोहरापदर में एक ग्रामीण के निजी कुएं में भालू गिर गया ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो अंदर 20 फीट गहरे पानी में भालू तैर रहा था वन अफसरों को सूचना दी। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रस्सी बांधकर कुएं से बाहर निकाला गया गांव जंगल से सटा हुआ है भोजन की तलाश में भालू खेत पहुंचा होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *