प्रांतीय वॉच

सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय स्थित शबरी नदी के मुख्य घाट पर छठ पूजन की तैयारियों का लिया जायजा

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने सोमवार को सुकमा जिला मुख्यालय स्थित शबरी नदी के मुख्य घाट पर छठ पूजन की तैयारियों का जायजा लिया। पालिकाध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और पालिका के अधिकारियों व सफाई दरोगा एवं लाइनमैन को सफाई, विधुत एवं अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मिथिला समाज के सदस्य बलराम शर्मा ने बताया कि सुकमा शबरी नदी पर वर्षों से छठ आयोजन होता आया है, पहले लाईट व्यवस्था नहीं होने से श्रद्धालुओं को बड़ी दिक्कत होती रही है लेकिन इस बार मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर पालिकाध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने पहली बार शबरी घाट पर स्थायी विधुतीकरण हुआ है जिसके लिए समाज की ओर से मंत्री कवासी लखमा और पालिकाध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू का आभार व्यक्त करते हैं। पालिकाध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने बताया कि पालिका के कर्मियों द्वारा घाट की साफ सफाई युद्व स्तर की जा रही है। छठ पूजा के लिए छठ घाट के पास तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार भी प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुकमा में हर्सोल्लास के साथ मनेगा छठ पूजा। इस दौरान तरुण जायसवाल, बिल्लू सागर मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *