देश दुनिया वॉच रायपुर वॉच

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत संस्कृति विस्तार कार्यक्रम का आयोजन

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत संस्कृति विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन के रायपुर संभाग एवं अहमदाबाद संभाग के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर , केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 भुज कैंट गुजरात , केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 AFS जामनगर के विद्यार्थियों ने भाग लिया | इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रभा मिंज प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर , विशिष्ट अतिथि सुश्री सुनीता गुप्ता प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 AFS जामनगर , श्री राजेश त्रिवेदी प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 भुज कैंट उपस्थित रहे | कार्यक्रम के प्रारंभ में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर के खेल प्रशिक्षक संजय बिसेन द्वारा गुजराती भाषा में विद्यालय की प्रतिज्ञा दिलाई गई जिसके पश्चात , जेएस रावत पीजीटी हिंदी केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 भुज केंट एवं भावेश सिन्हा पीजीटी भूगोल केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 AFS जामनगर गुजरात द्वारा गुजरात के ऊपर विद्यार्थियों के प्रश्न के उत्तर दिए एवं श्रीमती सोमा रानी विश्वास टीजीटी गणित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के ऊपर पूछे प्रश्नों के उत्तर दिए इस कार्यक्रम का संचालन एस. डब्ल्यू जैन टीजीटी सामाजिक विज्ञान केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभा मिंज ने बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी संस्कृति का ख्याल रखना चाहिए और उन्होंने छत्तीसगढ़ और गुजरात मैं दीपावली पर्व कैसे मनाया जाता है पहले उसको बताया और उन दोनों में क्या समानताएं हैं उन दोनों को गिनाया और कहा कि पूरे देश में सभी राज्यों की अपनी अपनी संस्कृति है और हमें उनका आदान-प्रदान इसी तरह करते रहना चाहिए ताकि सभी को एक दूसरे राज्यों की संस्कृति का पता चल सके | इस कार्यक्रम में शिक्षकों में संजय बिसेन , सोमा रानी विश्वास , एस. डब्ल्यू जैन , अजीत मैहर एवं देवांश तिवारी , अनिमेष ठाकुर सहित अन्य छात्र मौजूद रहे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *