प्रांतीय वॉच

एनएमडीसी लिमिडेट , बीआईओएम , बचेली कॉम्प्लेक्स में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह का हुआ आयोजन

Share this

बचेली ब्यूरो (संदीप दीक्षित ) | एनएमडीसी लिमिडेट , बीआईओएम , बचेली कॉम्प्लेक्स में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह का हुआ आयोजन एनएमडीसी लिमिडेट, बैलाडीला आयरन ओर माइन, बचेली कॉप्लेक्स में दिनांक 02 नवम्बर मंगलवार को प्रशासनिक भवन के सम्मेलन कक्ष में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह मुख्य महाप्रबंधक  पी.के मजुमदार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सतर्कता विभागाध्यक्ष  एच एस मुदुली ने दिनांक 26.10.2021 से दिनांक 01.11.2021 तक आयोजित की गई विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं जैसे वाक्, श्लोगन,निबंध, पोस्टर, क्वीज, वर्कशाप आदि की जानकारी उपस्थितों को प्रदान की। उन्होने यह जानकारी दी की जागुरूकता कार्यक्रम में कर्मचारियों के अलावा केंन्दीय विद्यालय बचेली , डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, प्रकाश विद्यालय, शासकीय आदर्श विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बचेली एनएमडीसी आई.टी.आई भांसी के छात्रो को शामिल किया गया । सतर्कता अधिकारी द्वारा उपस्थितों को जानकारी प्रदान की गई कि सतर्कता विभाग द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सम्पन्न की गई। तत्पश्चात उन्होंने बचेली कॉम्प्लेक्स के सतर्कता विभाग की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने इस वर्ष आयोजन का विषय “स्वतंत्र भारत @75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उपस्थितों को जानकारी प्रदान की |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सतर्कता विभाग के क्रियाकलापों की सराहना की। तत्पश्चात सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि, महाप्रबंधक(आई.ई), महाप्रबंधक(एम&एस) एवं महाप्रबधक(विधुत) के करकमलों से पुरस्कार वितरित किए गए | वंसी कृष्णा, वरि. प्रबंधक (सतर्कता) ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह सम्पन्न हुआ |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *