प्रांतीय वॉच

कांकेर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अंतागढ़ में छात्रों को यातायात सुरक्षा संबंधी पाठशाला लगाकर जानकारी दी गई

Share this
■ ट्रैफिक पुलिस द्वारा निरंतर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा रही है : रोशन कौशिक
अक्कू रिजवी/कांकेर :  कांकेर यातायात पुलिस द्वारा जिले के नागरिकों को निरंतर यातायात संबंधी जानकारियां दी जा रही हैं ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम से कम हों। आज दिनांक 27/ अक्टूबर/2021को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ सिन्हा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी0 एन0 बघेल व यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी श्री अमृत कुजुर के मार्गदर्शन में तथा यातायात प्रभारी श्री रोशन कौशिक के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक केजू राम रावत द्वारा  शासकीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अंतागढ़ के 150 छात्र छात्राओं को  यातायात संबंधी जानकारियां दी गई। जिनमें यातायात संकेतों , विद्युत सिग्नल , यातायात जवानों के हाथ संकेत तथा चालकों के संकेत के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण के आधार पर दुर्घटना के प्रमुख कारणों की जानकारी देकर उसके निदान के उपाय भी बताए गए। बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं  एवम मौतों की रोकथाम हेतु माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुरूप 4-E एक्शन प्लान के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई ।मोटरसाइकिल में हेलमेट तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में बताया गया ।वाहन चालन के दौरान मोबाइल फोन उपयोग नहीं करने संबंधी जानकारी दी गई । वाहन में आवश्यक दस्तावेज जैसे चालक लाइसेंस, बीमा, आरसी बुक, पॉल्यूशन परमिट आदि की उपयोगिता के बारे में बताया गया । वाहन चालन के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही जैसे नशा कर वाहन चालन , तेज रफ्तार , ओवरलोड , असुरक्षित ओवरटेक , थकान में वाहन चालन ,नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने , बगैर इंडिकेटर वाहन को दाहिने बाएं मोड़ने से होने वाली क्षति के बारे में बताया  गया । वाहन में स्पष्ट नंबर अंकित करने समझाइश दी गयी। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियम भी बताए गए। बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन नहीं चलाने हिदायत दी गयी । यातायात नियम की जानकारी परिवार व आसपास के लोगों को बताने व पालन हेतु समझाइश दी गयी।। इस दौरान प्रिंसिपल श्री गौतम सिन्हा, एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्टाॅफ ,थाना प्रभारी अंतागढ़ श्री नितिन तिवारी उप निरीक्षक संजय यादव एवं  अन्य शिक्षक व अन्य स्टॉफ तथा यातायात के प्रधान आरक्षक हेम सुंदर साहू ,आरक्षक ताम्रध्वज सिंगरामे , वेद मंडावी , चंद्रहास विश्वकर्मा उपस्थित रहे। आशा की जाती है कि यातायात पुलिस के द्वारा अंतागढ़ के छात्रों को जो बहुमूल्य जानकारियां दी गई हैं वे उसका लाभ उठाएंगे तथा नियमों के अनुसार वाहन चालन करेंगे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *