प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ शासन के विशेष सचिव एस भारती दासन ने कलकसा गौठान का किया निरीक्षण

Share this

कलकसा /डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ शासन के विशेष सचिव एस भारती दासन ने आज विकास खण्ड डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत कलकसा के गौठान ग्राम कलकसा पहुंचे जहाँ गौठान में एस भारती दासन द्वारा महिला समूह के द्वारा गेंदा की खेती के संबंध में जानकारी लिया एवं गेंदा उत्पादन पर पूछे जिसमे समूह के महिलाओं ने बताया कि अभी सुरुवात है 62 किलो बिक्री हुवा है औऱ आज ही 50 किलो तुड़ाई किये हैं । जो अब प्रतिदिन तुड़ाई किया जाएगा । व वर्मी खाद के सम्बंध में समूह के महिलाओं से खाद के बारे में पूछा कि आप लोग अभी तक कितना खाद तैयार किये हो इस पर कृषि विभाग के आरईओ द्वारा बताया गया कि हमारे गौठान में 1442 किविंटल गोबर क्रय किया गया हैं । उसके एवज में अब तक 395 किविंटल वर्मी खाद एवं 85 किविंटल सुपर कम्पोस्ट खाद सहकारी समिति के माध्यम से विक्रय हो चुका है । सचिव साहब द्वारा गौठान के 3 एकड़ में गेंदा फूल पर चर्चा करते हुए कहा कि आप लोग अच्छे से महेनत करो ताकि आप लोगो को अपने परिवार के जीवकोपार्जन के पूरा आमदनी मिल सके साथ ही साथ अगरबत्ती बनाने व वेस्ट गेंदा फूल का गुलाल बनाने एवं मछलीपालन हेतु प्रेरित करने के लिए कहा गया । सचिव महोदय ने उद्ययानकी , व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश किया कि यह गौठान को मॉडल के रूप विकशित करना है । इसमे कहि कोई कोताही नही किया जाएगा । जिससे वहाँ पर कार्य कर रहे महिला समूह को उनके द्वारा किये जा रहे । महेनत का फल मिल सके ।
गौठान में अवलोकन करते समय कहा कि गौठान में पषुओं को प्रतिदिन लाना चाहिए । ताकि पषुओं का भी आदत बना रहे । और जब पशु प्रतिदिन गौठान में आएंगे तो पशुओ का आदत भी बन जाता है । उनके लिये चरवाहो को रोज पशुओं को गौठान में लाने का निर्देश दिए। औऱ इनके लिए अलग से घेरा सुरक्षा हो व नीचे तरफ के जगह को लेबल कराने का निर्देश दिया ताकि पशुओं को घूमने के लिए पूरा जगह उपयुक्त रूप से मिल सके । इस बीच सचिव साहब के साथ सीईओ जिला पंचायत लोकेश चंद्राकर , सीईओ एल कचलाम ,कार्यक्रम अधिकारी विजय प्रताप सिंह , जिला से एपीओ फैज मेनन , आर के शर्मा ,तकनीकी सहायक आसुतोष वैष्णव ,वन विभाग से रेंजर आर आर कुर्रे , डिप्टी रेंजर डेनिश मेश्राम ,उद्ययानकी से श्री विजय वार , लोकेश साहू,पवन यादव , कृषि विभाग से प्रमोद वर्मा ,विभा देशलहरे , पशु विभाग उपसंचालक राजीव देवव्रत , डा भारती साहू ,कमल कुमार गुप्ता , बरनु पटेल ,सुरेश कंवर , सरपंच कृषणा कामड़े , नरोत्तम कुंजाम ,पंचराम साहू सहित महिला समूह के हिमेश बग्गा,गुनी बाई,धनेश्वरी साहू ,ढेला बाई ,पूर्णिमा ,ललिता साहू,विशाखा साहू ,गीता यादव आदि उपस्थित रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *