प्रांतीय वॉच

सलौनी में मुख्यमंत्री सुगम सड़क भूमिपूजन एवं आहाता निर्माण लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू

Share this

कमलेश रजक/पलारी : पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सलौनी में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत शास.हाई स्कूल सलौनी पहुंच मार्ग सी.सी. सड़क निर्माण ( लंबाई100 मीटर, लागत 9.30 लाख)का भूमिपूजन एवं हाई स्कूल भवन आहाता निर्माण (लागत 8.00 लाख) का लोकार्पण छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू के मुख्य आतिथ्य एवं खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सभी अतिथियों ने स्कूल प्रांगण में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुश्री साहू ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से सभी छात्र छात्राओं शिक्षकों एवं पालकों को आवागमन में सुविधा होगी।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार कॉफ़ी संवेदनशील है जिसकी पहली प्राथमिकता आमजनों को प्राथमिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।उन्होंने राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही बच्चों से मिलकर मन लगाकर पढ़ाई करने आह्वान किया। हाई स्कूल सलौनी में आहाता निर्माण हेतु 8.00 लाख एवं सांस्कृतिक रंगमंच निर्माण हेतु 3.00 लाख की घोषणा की जिसके लिए ग्रामवासियों सहित स्कूली छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने विधायक का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, सुकालू राम यदु प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस छ.ग. श्रीमती राधिका बिहस कलिहारी जनपद सदस्य, नरोत्तम बंजारे जनपद सदस्य चरणदास घृतलहरे जनपद सदस्य लेख राम गनहरे पूर्व जनपद सदस्य, सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि श्रीमती दसोदा विजय कन्नौजे सरपंच संतराम बांधे राजनारायण कवर शिवशंकर कन्नौजे सेवक राम, अंतराम निषाद देवंती तुलसी बंजारे मोहन भाई भिखारी देवदास पूर्व सरपंच उबारन कुर्रे, कुमार पटेल, बंसी सोनवानी , सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश माहेश्वरी जी, देवेंद्र साहू प्रभारी प्राचार्य तिलक साहू व्याख्याता दिलीप सेन किरण यादव अश्वनी महिलांगे अमितेश पंच गण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *