नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 13,451 नए मामले सामने आए. वहीं 14,021 लोग ठीक हुए और 585 लोगों की मौतें हुईं. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 1,62,661 हो गई और कुल 3,35,97,339 लोग कोरोना से ठीक हुए है. मरने वालों की संख्या भी कुल 4,55,653 हो गई है. वैक्सीनेशन की अगर बात की जाए तो कुल 1,03,53,25,577 लोगों का टीकाकरण हुआ.
रिकवरी दर वर्तमान में 98.19% है जो मार्च 2020 के बाद से उच्चतम है. पिछले 24 घंटों में 14,021 लोगों के ठीक होने से कुल वसूली बढ़कर 3,35,97,339 हो गई है. सक्रिय मामले कुल मामलों के 1% से भी कम हैं. भारत का सक्रिय केसलोएड 1,62,661 है. 242 दिनों में सबसे कम है. पिछले 33 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता रेट (1.22%) 2% से कम है. वहीं पिछले 23 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर (1.03%) 2% से कम है. अब तक किए गए कुल कोरोना टेस्ट 60.32 करोड़ है.