जांजगीर-चाम्पा : चाम्पा पुलिस ने टी20 विश्वकप में सट्टा खेलाते 2 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है और दोनों सट्टेबाज के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 के तहत कार्रवाई की गई है. चाम्पा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुकानों में सट्टा खेलाया जा रहा है. इस पर पुलिस ने दबिश दी. यहां चाम्पा की मनिहारी दुकान में सट्टा खेलाते हुए हरदीप सिंह सलूजा और जनरल स्टोर्स में सट्टा खेलाते हुए सौरभ खुल्लर को पकड़ा. पुलिस ने दोनों से 2 मोबाइल, 9 सौ रुपये और सट्टापट्टी को जब्त किया है.
टी20 में सट्टा : चाम्पा के 2 शख्स पकड़ाए, 2 मोबाइल भी जब्त, दुकान में खेला रहे थे सट्टा
