संतोष ठाकुर/तखतपुर। शहीद स्मारक मैदान 2 री वाहिनी छ. स. बल सकरी में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई, वीर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पण कर परेड सलामी एवम वीर शहीद पुलिस कर्मियों के परिवार से मुलाकात श्रीमती डॉ रश्मि आशिष सिंह संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, विधायक तखतपुर द्वारा किया गया। उक्त पुलिस स्मृति दिवस पर अरुण चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर, रतनलाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक संभाग बिलासपुर, दीपक कुमार झा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर,सेनानी 2 री वाहिनी सकरी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व वीर शहीद पुलिस परिवार के सदस्य व नागरिक गण उपस्थित थे।
पुलिस स्मृति दिवस: डॉ रश्मि ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
