प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ में कर्मचारियो पर है महंगाई की मार: संजय शर्मा 

Share this
  • 14% महंगाई भत्ता है लंबित – सरकार जारी करे डीए
  • छत्तीसगढ़ व केंद्र के कर्मचारियों के बीच डीए का बढ़ा फासला

राजशेखर नायर/नगरी : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर 14 प्रतिशत लंबित मंहगाई भत्ता का आदेश जारी करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ भुषण लाल चन्द्राकर ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल,प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी कैलाश सोन ने कहा है कि 01 जुलाई 2019 से लंबित 5 % मंहगाई भत्ता मिलने से अब 17 प्रतिशत मंहगाई भत्ता जुलाई 2021 से प्राप्त हो रहा है।

केंद्र सरकार द्वारा जुलाई 2021 से 3 % मंहगाई भत्ता देने का निर्णय लिया गया है, जिससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जुलाई 2021 से कुल 31 % मंहगाई भत्ता प्राप्त होगा। केंद्र सरकार द्वारा कुल 31 % की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के कर्मचारी लगातार पिछड़ते जा रहे है। 14 % का अंतर छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए असहनीय होता जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में जनवरी 2020 से लंबित 4% मंहगाई भत्ता, जुलाई 2020 से लंबित 3% मंहगाई भत्ता व जनवरी 2021 से लंबित 4% मंहगाई भत्ता एवं जुलाई 2021 से 3 % मंहगाई भत्ता को मिलाकर कुल लंबित 14 % मंहगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी किया जावे। कर्मचारियो के लिए महंगाई से राहत पाने का एक ही साधन होता है, महंगाई भत्ता,,वर्तमान में महंगाई चरम की ओर है किंतु कर्मचारियो का महंगाई भत्ता 2 वर्ष से लंबित है, ऐसे में महंगाई की मार छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों पर भारी है।

महंगाई के इस दौर में राहत देने दीपावली त्योहार के पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार को तुरंत अपने कर्मचारियों का लंबित महंगाई भत्ता जारी करना चाहिए, छत्तीसगढ़ व केंद्र के कर्मचारियों के बीच महंगाई भत्ता का फासला बढ़कर 14 % तक पहुँच गया है, इससे छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मासिक 4 हजार से 16 हजार रुपये कम वेतन मिल रहा है।ब्लॉक सचिव टीकमचंद सिन्हा,कोषाध्यक्ष तोमल साहू,जिला उपाध्यक्ष तीरथराज अटल,शांतनु साहू,महेश कोषरे,सिधेश्वर साहू,प्रफुल्ल सिंहसार,सरजू राम साहू,टिकेश साहू ,किशोर नवरंग , अतुल ध्रुव, पवन साहूजी, प्रमोद साहू,सतीश सोम,मिलाप देवांगन,देवप्रकाश ताम्रकार ,लक्ष्मीनाथ नेताम ,देवेंद्र साहू,महेश सोरी,कृष्ण कुमार मंडावी,ओमप्रकाश देव,मोहित साहू,निकेश साहू,यशवंत साहू,खिलेश्वर साहू,दिनेश साहू,रेख राम साहू, पूनम चंद ठाकुर,वासुदेव यादव, हेमंत ठाकुर,श्रवण देवांगन, आधार सिंह ध्रुव, शिवकुमार साहू,रतिराम मरकाम आदि ने शीघ्र ही लंबित महंगाई भत्ता को जारी करने की मांग की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *