रायपुर वॉच

रायपुर में सप्तगिरि से मिलने पहुंचे कांग्रेसी नेता लिफ्ट में फंसे

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पांच दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रभारी सचिव सप्तगिरि शंकर उल्का के आने की खबर के कांग्रेसी नेता उत्साहित हो गए। कांग्रेस नेता उनसे मुलाकात करने के लिए न्यू सर्किट हाउस में पहुंच गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता सर्किट हाउस पहुंचे। जिस समय कांग्रेस कार्यकर्ता उनसे मिलने जा रहे थे, उस समय सर्किट हाउस के लिफ्ट करीब 15 मिनट के लिए बंद हो गई।

ऐसे में लिफ्ट के अंदर फंसे कांग्रेसी नेताओं की हालत खराब हो गई। कार्यकर्ताओं ने किसी तरह से लिफ्ट का दरवाजा खोलकर उससे कूदकर खुद को बचाया। खास बात यह है कि प्रदेश अध्यक्ष मरकाम जिस लिफ्ट से उतर रहे थे, वह भी करीब पांच बार झटके देकर ग्राउंड फ्लोर तक पहुंची।

बुधवार शाम करीब 4:30 बजे सर्किट हाउस की लिफ्ट खराब होने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कलेक्टर सहित कांग्रेस नेताओं ने लिफ्ट के खराब होने पर गहरी नाराजगी जताई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि लिफ्ट में फंसने के बाद उन्होंने सर्किट हाउस के प्रभारी को फोन लगाया। प्रभारी ने लिफ्ट को खोलने के लिए चाबी का इस्तेमाल किया लेकिन लिफ्ट नीचे नहीं आई। बताते चलें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कलेक्टर कांफ्रेंस होने के कारण प्रदेश के 14 जिलों के कलेक्टर सर्किट हाउस में रुके हुए हैं।

पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे उल्का

बहरहाल, इस सब घटनाक्रम के बीच उल्का रात को अंबिकापुर के लिए ट्रेन से रवाना हो गए। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान प्रभारी सचिव सप्तगिरि शंकर उल्का अंबिकापुर, जशपुर, सूरजपुर, बलौदाबाजार और रायपुर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे राजीव भवन निर्माण का भी जायजा लेंगे। उल्का से सर्किट हाउस में प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, महामंत्री अमरजीत चावला, ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर सहित अन्य नेताओं ने मुलाकात की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *