संदीप दीक्षित/बचेली : लौह नगरी इन दिनों सट्टा जुआ व अवैध कामो के लिए सेफ जोन साबित हो रहा है बता दे कि कुछ महीनों पहले नगर पालिका अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर में चल रहे अवैध कामो को बंद करने को लेकर थाने जाकर लिखित में आवेदन दिया गया था। जिसके बाद बचेली पुलिस द्वारा नाटकीय तौर पर महज कुछ दिनों के लिए सट्टा कारोबार को बंद करवाया गया परंतु आईपीएल के चालू होते ही फिर से क्रिकेट में सट्टा व मार्केट के बीच मे सट्टा लगाने का अवैध काम जोर शोर से प्रारंभ हो गया है वही सट्टा खिलाने वालो को पुलिस का भी कोई भय नही है सूत्रों की माने तो पुलिस के संरक्षण में इस तरह का अवैध काम चल रहा है । सटोरी खुलेआम कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा कर नगर के युवाओं को अंधेरे की ओर ढकेल रहे है वही थाने में शिकायत होने पर महज कुछ लोगो पर कार्यवाही के नाम पर मोटी रकम लेकर खानापूर्ति करते हुए उन्हें छोड़ दिया जाता है । नगर में अवैध शराब बंदी करने में भी पुलिस नाकाम रही है । नगर में कई ऐसे जगह है जहाँ रात होने के बाद आम जनता का आना जाना कर पाना मुश्किल हो जाता है मानो अवैध शराब बेचने वालों को शराब बेचने का लाइसेंस दिया गया हो । अगर समय रहते इन सब अवैध कामो में लगाम नही लगाया गया तो आने वाले समय मे लौह नगरी में युवा वर्ग को गलत कार्यो में संलिप्त होने से नही बचाया जा सकता है ।
- ← वीरेन्द्र बहादुर सिंह को अखिल भारतीय सम्मान
- छात्रा से एकतरफा प्यार मना करने पर युवक मोबाईल में भेजता था अश्लील फोटो वीडियो →