- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल अनुविभाग के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी प्रार्थीया पीड़िता ने थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश कि आरोपी लोकेश उर्फ लोकेश्वर यादव पिता जगतराम यादव निवासी सलना के द्वारा गांव के स्कूल में पढाई करते समय प्रार्थीया पीड़िता से एकतरफा प्यार कर शादी करने की बात कर रहा था। जब प्रार्थीया के द्वारा इंकार करने पर लगातार 7 माह से मोबाईल फोन से परेशान कर पीडि़ता के बड़ा भाई के पास पीड़िता का अश्लील फोटो मोबाईल व्हॉटसाप के माध्यम से भेज रहा था। प्रार्थिया पीड़िता की शिकायत आवेदन पर आरोपी लोकेश्वर यादव के खिलाफ थाना विश्रामपुरी में धारा 509, 354 (घ), 506 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 18 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड़ पर माननीय जे.एम.एफ.सी. न्यायालय केशकाल में पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में निरीक्षक रविशंकर ध्रुव थाना प्रभारी, उप. निरीक्षक प्रेम शंकर ठाकुर, सउनि. नरेश कुमार साहू, सउनि. भोजराज भास्कर, आरक्षकगण की अहम भूमिका रही।