प्रांतीय वॉच

कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो दिखा कर व्यापारियों को कर रहा गुमराह

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : सौरभ दुबे अपने आप को कांग्रेस नेता बता कर शहर के व्यापारी खासे परेशान कर रहा हैं, व्यापारियों से सामान खरीदी के बदले चेक थमा रफूचक्कर हो जा रहा हैं और वही बाद में व्यपारी उनके चक्कर लगाते थक जा रहे पर पैसे न मिल पा रहे जिसकी शिकायत उन्होंने शहर के तारबाहर थानां व सिविल लाइन थानां में की हैं..
स्वयंभू कांग्रेस नेता व्यापारियों से कभी डॉक्टर,कभी पुलिस वाला तो कभी अधिकारी बनकर फ़ोन करके बात करने पश्चात सामान की खरीदी कर चेक देकर रफूचक्कर हो जा रहा हैं.
आज से तकरीबन 2 वर्ष पूर्व उक्त सौरभ दुबे नामक कांग्रेस नेता बताकर उसकी दुकान पर आया और 63 हजार रुपये का एक मोबाइल लिया जिसके बदले में उसने व्यापारी को चेक दिया,वही जब उक्त चेक को व्यापारी ने बैंक में लगाना चाहा तो पता चला उक्त एकाउंट ओपन ही नही हैं..
व्यापारियों द्वारा की गई शिकायत के अनुसार स्वयंभू कांग्रेस नेता द्वारा कुछ दिनों पूर्व शहर के गोपाल मोबाइल से भी 55 हजार रुपये की ठगी साथ ही अग्रेसन चौक स्थित फ़ोन के शो रूम से 1 लाख 30 हजार रुपये के फ़ोन खरीद उन्हें चेक देकर रवाना हो गया हालांकि बाद में दुकानदार इन उससे फ़ोन किसी तरह वापस प्राप्त कर लिया है…
शहर के एक फिश एक्वेरियम वाले से पुलिस वाला बनकर समान ले गया जिसकी वजह से वह व्यापारी आज भी परेशान है और अपने पैसे के लिए भटक रहा हैं सूत्र ने बताया कि कुछ समय पूर्व शहर के एक ब्रांडेड कपड़े के शोरूम में उक्त कांग्रेस नेता ने चुना लगाना चाहा पर सफल न हो सका,बताया जा रहा है कि उक्त व्यापारी से उसने तकरीबन 1 लाख रुपये के कपड़े खरीदे थे और बदले में चेक दे रहा था जिसे दुकानदार ने इनकार कर दिया और वह आज भी अपने आप को इसके लिए सुरक्षित समझता हैं…
व्यापारियों ने बताया कि उक्त कांग्रेस नेता बड़े बड़े कांग्रेस नेताओं के साथ अपनी फोटो दिखाकर रौब झाड़ता हैं और वही अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ फोटो डालकर रखा है,बहरहाल देखने की बात होगी कि व्यापारियों को प्रताड़ित करने वाले इस कांग्रेस नेता पर आखिर पुलिस कब कार्यवाही करती हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *