प्रांतीय वॉच

हरदीभाठा में रामलीला का मंचन कर मनाया गया दशहरा पर्व

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम पंचायत हरदीभाठा में विजयदशमी का पर्व नाटय कलाकारो द्वारा भगवान रामचंन्द्र पर आधारित रामलीला का मंचन कर मनाया गया। नाट्य कला क्षेत्र के रूप पहंचाना जाने वाला ग्राम हरदीभाठा मे प्रसिध्द रामलीला का मंचन शुक्रवार देर रात तक किया गया जहां हजारो की संख्या मे आसपास के गांवो के लोग भगवान श्री रामचंद्र लला पर आधारित नाटक का आनंद लेते डटे रहे जहां स्थानीय बाल मंडली मे रामलीला का मनोहारी मंचन नाटय कलाकारो द्वारा किया गया। इस अवसर पर भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान सहित रावण, कुभंकर्ण, मेघनाथ व अन्य कलाकारो के रूप मे सुन्दर प्रस्तुति देते हुए सीता अंगद रावण वार्ता, लंका दहन, संजीवनी, मेघनाथ वध, कुम्भकर्ण वध, राम रावण युध्द की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच दुलिया बाई ठाकुर, लालाराम पटेल, धनसाय सोनवानी, लोचन निर्मंलकर, रामसाय निर्मलकर, रफीक खान, योगेश शर्मा, सालिक राम पटेल, रमेश ठाकुर, यातिराम पटेल, रूपेश साहू, डोमार पटेल, लखन जगत, शेखर पटेल, गणेश पटेल सहित हजारो की संख्या में ग्रामीण जन क्षेत्रवासी उपस्थित थे। अंचल के अधिकांश गांवो मे रामलीला का मंचन गुरुवार रात्रि से आयोजित किया जा रहा है तो कई गांवो मे आने वाले चार दिनो तक लगातार किया जायेगा। अंचल के भाठीगढ़, गोपालपुर, कोदोभाठ, नवमुड़ा, गिरहोला, बरदुला, जाड़ापदर, नहानबिरी, शोभा, तौरेगां, इंदागांव सहित विभिन्न अचंलो मे रामलीला नाटक मंचन कर नाट्य कलाकार लोगो का समा बांधे रहे जहां गांवो मे रामलीला का मंचन व रावण वध के पश्चात भव्य शोभा यात्रा व विजय जुलुस निकाला गया जहां विजय शोभा यात्रा का चौक चौराहो मे स्वागत करते हुए असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर्व मनाया गया इस दौरान कई ग्रामो मे मेला का आयोजन किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *