प्रांतीय वॉच

चैतन्य देवियों की झांकी कल से…..

Share this

तापस सन्याल/भिलाई: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा  नवरात्री के पावन अवसर पर दिंनाक 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन  सेक्टर 7 स्थित पीस ओडिटोरियंम ग्राउंड में संध्या 6:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक सर्व के लिए निशुल्क रहेगा। जिसमें ध्वनि एवं प्रकाश के अद्भूत समायोजन से शिव की  शक्ति राजयोग मेडिटेशन साधनारत ब्रह्माकुमारी बहनों को  चैतन्य दैवियों के  रूप मे अंतरिक्ष  में बने सूर्य एवं पहाड़ो में बनी गुफाओं से प्रकट होते दिखाया जाएगा।

राजयोग मेडिटेशन द्वारा प्राप्त शक्ति से मन की एकाग्रता बढ़ती है जिससे विराजित चैतन्य देवियों का मन और तन सम्पूर्ण स्थिर रहता है जिससे वह जड़ मुर्ति के  समान प्रतित होती है। झांकी में श्रधालुओ को भी राजयोग कॉमेंट्री द्वारा शांति एवं एकाग्रता का अनुभव कराया जाएगा। इस अवसर पर शनिवार 16 अक्टूबर से आयोजित “मन की  शान्ति-जीवन की शक्ति” दस दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर का आयोजन प्रातः 8 बजे से एवं संध्या 7 बजे से रहेगा झांकी के दर्शनार्थ विशेष रूप से 12 हजार स्क्वेयर फ़ीट से ज्यादा विशाल स्थान है जिसमें भक्तजन सोशल डिस्टेन्सइंग के माध्यम से दर्शनलाभ प्राप्त करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *