रायपुर वॉच

ऑटो डीओ काटे जाने को लेकर राइस मिल एसोसिएशन ने जिला विपणन अधिकारी का किया घेराव

Share this

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के महामंत्री प्रमोद अग्रवाल रायपुर जिला राइस मिल एसोसिएशन के संरक्षक भाई योगेश अग्रवाल तनु भाई राजेश शर्मा और रायपुर जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर जिला राइस मिल एसोसिएशन रायपुर ने जिला के जिला विपणन अधिकारी का घेराव किया मिलर का यह कहना था कि जिला विपणन अधिकारी द्वारा मिलर्स की जमा बैंक गारंटी के एवज में बिना रिक्वेस्ट के डी ओ काट दिया है जो कि सरासर गलत है मिलर्स ने यह भी बताया कि शासन से जो अनुबंध है उस की कंडिका के अनुसार डी एमओ द्वारा जबरदस्ती डी ओ नहीं काटा जा सकता जब तक कि मिलर्स द्वारा रिक्वेस्ट नहीं किया जाए साथ ही मिलर ने बताया कि रायपुर जिले में बचत धाम काफी खराब हो चुका है जिससे चावल बना कर एफसीआई को दिया जाना संभव नहीं है और जिला विपणन अधिकारी को रिक्वेस्ट किया कि ऑटो डीओ को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाएl

मिलर ने बताया की उसकी जमा बैंक गारंटी के एवज में डीएमओ द्वारा जबरदस्ती डीओ नहीं काटा जा सकता है ।यह नियम विरुद्ध है साथ ही मिलर ने यह भी बताया के मिलर के २ साल से कस्टम मिलिंग और परिवहन की रासी का भुगतान डीएमओ द्वारा नही किया जा रहे है साथ ही गनी के जमा बैंक गुरेंटी भी वापसी नही किया जा रहा है सभी मुद्दों को लेकर मिलर में बहुत रोस व्याप्त है साथ ही जिला एसोसिएशन द्वारा बिना रिक्वेस्ट के जारी डी ओ को उठाने में असमर्थ जताए ।

आज के बैठक मै राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष रानू गांधी खरोरा राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव अग्रवाल अभनपुर राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक छपरिया सुमित अग्रवाल जिला महामंत्री गिरधारी अग्रवाल कोषाध्यक्ष तीनों अग्रवाल राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष अग्रवाल राहुल टाटिया राम पंजवानी घनश्याम अग्रवाल लखन अग्रवाल दीपक अग्रवाल अग्रवाल अशोक अग्रवाल अमित अग्रवाल के साथी जिले से लगभग १५० मिलर उपस्थित थे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *