प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने किया शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

Share this

सन्नी खान/बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओ के क्रियान्वयन में प्रगति लाएं। कलेक्टर ने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। ई-कोर्ट में शतप्रतिशत प्रकरण दर्ज हो। उन्होंने राजस्व विभाग के अंतर्गत नामांतरण, सीमांकन, अविवादित व विवादित बंटवारा आदि राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लंबित राजस्व प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण करें। उन्होंने गिरदावरी कार्य की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि 99 प्रतिशत गिरदावरी कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पंजीयन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पंजीयन के उपरांत सत्यापन कार्य गंभीरतापूर्वक करें, ताकि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके। बैठक में बताया गया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत अब तक 12,214 हितग्राहियों का पंजीयन किया जा चुका है। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान के बदले अन्य फसल ले रहे कृषकों के पंजीयन की पोर्टल में एंट्री आगामी 15 अक्टूबर तक शतप्रतिशत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी सत्र में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु आवश्यक तैयारी, बारदाने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली।
कलेक्टर ने जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के नियमित संचालन, शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया आदि की जानकारी ली। उन्होंने डौंडी में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चल रहे अधोसंरचना विकास कार्य की प्रगति की जानकारी ली और अर्जुन्दा, डौंडीलोहारा एवं गुरुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भी अधोसंरचना विकास हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने व ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत जिले के सभी विकासखंडों में चयनित शतप्रतिशत हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए। उन्होंने संस्थागत प्रसव में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में पंजीयन की तिथि 31 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दी गई है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कैंप आयोजित कर शतप्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन पूर्ण करें। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सुपोषण अभियान, आश्रम व छात्रावास अपग्रेडेशन आदि का भी विस्तारपूर्वक समीक्षा किया। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते, एस.डी.एम. श्री आर.एस.ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सिल्ली थामस, श्री अभिषेक दीवान, श्री सुब्रत प्रधान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

रेडीटूईट प्रदाय हेतु महिला स्वसहायता, समूहों से प्रस्ताव 25 अक्टूबर तक आमंत्रित
बालोद :जिले के अंतर्गत संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के 17 सेक्टर में पोषण आहार व्यवस्था के तहत रेडीटूईट प्रदाय हेतु स्थानीय ईच्छुक महिला स्वसहायता समूहांे से 25 अक्टूबर 2021 शाम 05.30 बजे तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हरिकीर्तन राठौर ने बताया कि जिले के अंतर्गत रिक्त सेक्टर खप्परवाड़ा, राहूद, चिखलाकसा, पुत्तरवाही, खल्लारी, कुसुमकसा, घोटिया, राणाखुज्जी, जेवरतला, सुरेगांव-2, जाटादाह, छिंदगंाव, सूरडोंगर, सोरर, बड़भूम, धनेली, दर्रा में रेडीटूईट (पूरक पोषण आहार) प्रदाय हेतु प्रत्येक पर्यवेक्षक सेक्टर में एक महिला स्वसहायता समूह का चयन किया जाना है। उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए प्रत्येक पर्यवेक्षक सेक्टर हेतु उसी क्षेत्र अंतर्गत शामिल ग्राम के महिला स्वसहायता समूह का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि समूह में 10 से 20 सदस्य होने चाहिए। समूह की अवधारणा के तहत् गठित समूह की क्रियाशीलता, आर्थिक सुदृढ़ता, अभिलेखों के संधारण एवं अनुभव के आधार पर चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत शर्तें, सेक्टर एवं उसमें शामिल ग्रामों की जानकारी, आवेदन पत्र कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कक्ष क्रमांक-79, संयुक्त जिला कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विस्तृत शर्तें जिले की वेबसाईट बालोद डॉट जीओवी डॉट इन पर भी देख सकते है।

जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 08 अक्टूबर को कोविड टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी
बालोद : कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 08 अक्टूबर 2021 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के.सोनी ने बताया कि विकासखंड बालोद अंतर्गत टाउन हॉल बालोद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ज.सांकरा, ग्राम पंचायत अमलीडीह, ओरमा, घुमका, मनौद, कन्नेवाड़ा, मटिया बी, पर्रेगुड़ा, जामगांव, मटिया बी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाटाबोड़, टेकापार, नेवारीकला, पड़कीभाट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपरछेड़ी, भे.नवागांव, खपरी, तमोरा व मटिया पी, विकासखंड डौण्डी अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरडोंगर, ग्राम मगरदाह, बीएसपी अस्पताल दल्लीराजहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिखलाकसा, वार्ड-25 दल्लीराजहरा, वार्ड-05 256 कालोनी दल्लीराजहरा, वार्ड-18 रामधुनी मंच दल्लीराजहरा, वार्ड-17 कलामंच दल्लीराजहरा, ग्राम धोबेदण्ड, चिपरा, कुसुमकसा, बेलोदा, हाथीगोर्रा, भर्रीटोला 36, आमाडुला, कुमुड़कट्टा, कोटगांव, खैरवाही, छिंदगांव व धु्रवाटोला (डौण्डी), विकासखंड डौण्डीलोहारा अन्तर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरीबंगला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरजपुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगांव, ग्राम खपरी, गारका, किसना, रानाखुज्जी, ग.नवागांव, खेरथाबाजार, खामतराई, पीपरखार (नाहंदा) व भालूकोना(सु.), विकासखंड गुण्डरदेही अन्तर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माहुद बी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरदाकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलौदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनचिरई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरेदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरसुनी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलंगपुर, विकासखंड गुरूर अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला, ग्राम नारागांव, कनेरी, खर्रा, धानापुरी, परसुली, जेवरतला, अर्जुनी, धनोरा, डोटोपार, अरकार, सनौद, सांगली व मुड़पार में टीकाकरण किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *