प्रांतीय वॉच

विद्युत व्यवस्था बेहतर बनाने दुर्ग क्षेत्र में हुए विभिन्न कार्य

  • 12 पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि एवं 15 अतिरिक्त लगाकर सबस्टेषनांे की क्षमता बढाई गई
  • 4601 कृशि पंप लाइन विस्तार का कार्य पूर्ण एवं 2609 पंप उर्जीकृत 
  • मोहगांव फीडर को छोटा कर, लो वोल्टेज समस्या का किया समाधान
  • कन्हारपुरी से बोरी नई 33 के.व्ही.लाइन ऊर्जीकृत

तापस सन्याल/दुर्ग : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र उपभोक्ताओं एवं किसानों को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहा है। इसी तारतम्य में लगातार विद्युत प्रणालियों का उन्नयन किया जा रहा है। पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृ़िद्ध, अतिरिक्त नये पॉवर ट्रांसफार्मर, फीडरों को छोटा करना, नये फीडरों का निर्माण करना, नये पंप कनेक्षन, सबस्टेषन का रिनोवेषन, बस्ती एवं कृशि पंप फीडर का पृथककरण, कैपिसिटर बैंक चार्ज करना, वितरण ट्रांसफरों की क्षमतावृद्धि, नए पोल लगाना, झूलते तारों की उंचाई बढ़ाना एवं नई लाइनें खीचना जैसे अनेक कार्य षामिल हैं।
इसी तारतम्य मे ं30 कि.मी. लंबी मोहगांव फीडर को दो भागों में बांटकर 70 ग्रामों की लो वोल्टेज समस्या का समाधान किया गया। दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत साजा 132 के.व्ही. पॉवर उपकेंद्र से निकलने वाली लंबी दूरी एवं अत्याधिक लोड वाले मोहगांव फीडर को बांटकर दो अलग-अलग फीडर बनाया गया है। जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुगम व सहज हो। लंबी दूरी की लाइन होने के कारण फाल्ट आने पर खोजने एवं सुधार करने में समय लगता था। इसके स्थायी निदान के लिए फीडर को दो भागों में विभक्त कर मोहगांव एवं देवरबीजा फीडर बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *